क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईएसआईएस के नौ नाम जो संभाल सकते हैं आतंक की सल्‍तनत

Google Oneindia News

बगदाद। सोमवार को इराक की एयरफोर्स ने दावा किया था कि मोसुल में हुए एक हवाई हमले आईएसआईएस के नौ लोगों की मौत हुई है जिसमें इस संगठन का मुखिया अबु बकर-अल-बगदादी भी शामिल है।

पढ़ें-ट्विटर का शुरुआती इनवेस्टर रहा है आईएसआईएस चीफ बगदादी

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी आशंकाओं का दौर जारी है। इराक की एयर फोर्स बड़े ही आत्‍मविश्‍वास के साथ इस बात को कह रही है कि उसने बगदादी को मार डाला है।

बगदादी आईएसआईएस का काफी प्रभावशाली नेता माना जाता है लेकिन संगठन में नौ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो बगदादी की मौत के बाद भी आतंक की सल्‍तन्‍त को उसी अंदाज में आगे बढ़ाने की ताकत रखते हैं।

अब्‍दुल्‍ला अलानी

अब्‍दुल्‍ला अलानी

51 वर्ष का अब्‍दुला अलानी वर्ष 2004 में अल कायदा का सदस्‍य बना था। अल कायदा से अलग होने के बाद वह बगदादी के साथ चला गया था। उसका झुकाव पैगंबर मोहम्‍मद की ओर ज्‍यादा है और ऐसे में संगठन के लोग मानते हैं कि वह अगल खलीफा बन सकता है।

अबु अला अल-अफ्री

अबु अला अल-अफ्री

फिजिक्‍स का टीचर रह चुका अबु अला अल-अफ्री बगदादी के काफी करीब है। जिस समय बगदादी घायल था, वह लड़ाई को आगे बढ़ा रहा था। हालांकि इराक की एयरफोर्स का दावा है कि उसने अबु अला को भी मार गिराया है। अबु अला भी किसी समय में अल कायदा का सदस्‍य था।

शेख यूनिस अल-माशादानी

शेख यूनिस अल-माशादानी

शेख यूनिस अल-माशादानी को बगदादी का संभावित उत्‍तराधिकारी माना जा रहा है। वह एक धार्मिक नेता रहा है और इस वजह से उसके संगठन के मुखिया बनने की खबरें काफी तेज हैं।

अबु अली अल-अनबारी

अबु अली अल-अनबारी

इनमें से अनबारी इस समय आईएसआईएस की सिक्‍योरिटी काउंसिल का प्रमुख है। अनबारी सद्दाम हुसैन की सेना में इंटेलीजेंस ऑफिसर था।

अब्‍दुल रहमान अल-तालाबानी

अब्‍दुल रहमान अल-तालाबानी

अब्‍दुल रहमान अल-तालाबानी आईएसआईएस की धार्मिक समिति का मुखिया है।

अबु अतहीर अल-अब्‍सी

अबु अतहीर अल-अब्‍सी

आईएसआईएस की मीडिया कमेटी की हेड और संगठन का पांचवां सबसे ताकतवर शख्‍स।

निमा अब्‍द नैफ-अल जुबूरु

निमा अब्‍द नैफ-अल जुबूरु

निमा अब्‍द नैफ-अल जुबूरु आईएसआईएस की मिलिट्री कमेटी का हेड और दक्षिण इराक में चल रहे ऑपरेशन का प्रमुख भी रहा है।

अबु बकर अल-खातूनी

अबु बकर अल-खातूनी

अबु बकर अल-खातूनी आईएसआईएस की शूरा कमेटी का प्रमुख है।

अबु ओमर अल शियाशानी

अबु ओमर अल शियाशानी

अबु ओमर अल शियाशानी सीरिया में आईएसआईएस के कई सफल आतंकी हमलों का कमांडर रह चुका है।

Comments
English summary
They have not named anyone as yet, but there are several candidates who could succeed Bhagdadi, if he dies. There have once again been reports that Abu-Bakr al-Bhagdadi, the supreme commander of the ISIS was hit in an air strike at Iraq.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X