क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लॉगः जब सरकारें इतिहास के साथ 'ऐतिहासिक बलात्कार' की कोशिश करती हैं

भारत में इतिहास को बदलने की कोशिशों पर पाकिस्तान से वुसतुल्लाह ख़ान की चुटकी.

By वुसतुल्लाह ख़ान - पाकिस्तान से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
मोहनजोदड़ो
AFP
मोहनजोदड़ो

मुझे याद है कि प्राइमरी स्कूल में जो पुस्तक पढ़ाई जाती थी उसमें प्राचीन हिंदुस्तान भी था जिसमें गौतम बुद्ध, अशोका, चंद्रगुप्त मौर्य और तक्षशिला बसते थे. मोहम्मद बिन क़ासिम भी था और लॉर्ड क्लाइव भी.

मगर आज इस प्राइमरी स्कूल में जो पुस्तक पढ़ाई जाती है वो मोहम्मद बिन क़ासिम से शुरू होती है और दिल्ली की तुर्क सल्तनत, मुग़ल पीरियड, 1857 की जंगे आज़ादी, सर सैयद, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और इक़बाल से होती मोहम्मद अली ज़िन्नाह पर ख़त्म हो जाती है.

पप्पू सत्ता के परचे में पास होगा या फेल!

'जब से भारत में मोदी और अमरीका में ट्रंप आए हैं...'

मैं पिछले साल मोहनजोदड़ो गया और म्यूज़ियम डायरेक्यर से कहा- मुझे वो बर्तन और मूर्तियां दिखाइए जो खुदाई के बाद निकले हैं.

कहने लगा आपको हिंदू पीरियड की चीज़ें देखनी हैं या बुद्धिस्ट पीरियड की?

मेरे हाथ से चाय का कप छूट गया. भाई, मोहनजोदड़ो का हिंदू या बुद्धिस्ट पीरियड से क्या लेना-देना. कहने लगा हम तो जी उन्हें भी हिंदू ही समझते हैं.

यानी जब सरकारें इतिहास के साथ ऐतिहासिक बलात्कार की कोशिश करती हैं तो फिर वैसी नस्ल परवान चढ़ती है जिसका एक नमूना मोहनजोदड़ो म्यूज़ियम के ये डायरेक्टर भी हैं.

मगर ये देख कर खुशी होती है कि हमारे यहां ही नहीं बल्कि पड़ोस में भी इतिहास के साथ रिवर्स इंजीनियरिंग हो रही है.

ताजमहल
AFP
ताजमहल

अकबर के ज़माने में प्राइवेट टीवी चैनल होते तो?

'क्या भारत, क्या पाक, हम सब रंगभेदी हैं'

मई 2014 में हिंदुस्तान के मुसलमान और ईसाई और उनकी बिल्डिंगें वगैरह सब विदेशी हो गए.

जब मोदी जी प्राइमरी स्कूल में पढ़ते थे तब आर्य और बाद में तुर्क और मुग़ल मध्य एशिया के मैदानों से भारत आए. मगर तीन वर्ष पहले पता चला कि आर्य जाति के लोग दक्कन, तक्षशिला और मगध में तब से आबाद हैं जब से भारत जन्मा है और स्वास्तिका का निशान मध्य एशिया से नहीं बल्कि भारत से मध्य एशिया गया और वहां से जर्मनी पहुंच गया.

मध्य एशिया से बस मुसलमान आए और अंग्रेज़ समंदर पार से आए.

लिहाज़ा जो भारतवासी मुसलमान या ईसाई हुए, वो भी विदेशी ठहरे और उनकी संस्कृति और इमारतें भी विदेशी ठहरीं.

इसीलिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या, मथुरा और बनारस की प्राचीन संस्कृति की तरक्की और रक्षा के लिए बजट 20 अरब रुपये से अधिक का रखा है. मगर ताजमहल और फतेहपुर सीकरी टाइप विदेशी बिल्डिंगों के लिए यूपी के नए बजट में कद्दू भी नहीं.

योगी आदित्यनाथ
AFP
योगी आदित्यनाथ

'...फ़ाइनल में भारत को हरा के बस मुझे ख़ुश कर दे'

तो जाधव मामले में भारत का पलड़ा इसलिए भारी रहा!

ये बजट योगी जी ने लखनऊ के कालीदास मार्ग पर अंग्रेज़ों के बनाए चीफ़ मिनिस्टर हाऊस में मंज़ूर किया और फिर उसे चर्चा के लिए 1928 में गवर्नर यूपी सर हार्डकोड बटलर के हाथों बनी विधानसभा बिल्डिंग में यूपी असेंबली के सामने रख दिया. और वहां से बजट का ये बिल 200 वर्ष पुराने राजभवन में बैठे गवर्नर के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया.

ये राजभवन कोठी इलाही बख़्श के नाम से नवाब आसिफ़-उद-दौला के ख़र्चे से अंग्रेज़ रेज़िडेंट मेजर जनरल क्लाड मार्टिन के लिए बनवाया गया था.

मोदी
AFP
मोदी

मुझे इंतज़ार रहेगा जब अगले महीने भारत की 70वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुग़लों के लाल किले पर से पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति की माला में पिरोए रंगारंग मोती दर्शाएंगे.

क्या योगी जी भी उस समय वहां बैठेंगे कि नहीं?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
When governments try to 'historically rape' with history
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X