क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिलेरी ने कहा अमेरिका को बांटने वाले ट्रंप पर कतई न करें भरोसा

Google Oneindia News

फिलाडेल्फिया। डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार को पार्टी की ओर से उम्‍मीदवारी स्‍वीकार की। साथ ही उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कनवेंशन में अपने भाषण में रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप पर भी निशाना साधा।

hillary-clinton-presidential-candidate-200

<strong>पढ़ें-ओबामा ने ट्रंप को लगाई लताड़, कहा हिलेरी को बनाएं राष्‍ट्रपति</strong>पढ़ें-ओबामा ने ट्रंप को लगाई लताड़, कहा हिलेरी को बनाएं राष्‍ट्रपति

हिलेरी के भाषण से पहले उनकी बेटी चेल्‍सी क्लिंटन ने उनका परिचय कराया। चेल्‍सी ने कहा कि वह यहां एक गौरवशाली अमेरिकन, एक गौरवशाली डेमोक्रेट, एक गौरवशाली मां के रूप में तो हूं ही, आज की रात यहां मैं बहुत-बहुत गौरवशाली बेटी के रूप में मौजूद हूं।

<strong>पढ़ें-जब राष्‍ट्रपति ओबामा ने दिया हिलेरी को एक गुड बाय किस</strong>पढ़ें-जब राष्‍ट्रपति ओबामा ने दिया हिलेरी को एक गुड बाय किस

ट्रंप पर क्‍या बोलीं हिलेरी

  • हिलेरी ने अपने संबोधन में ट्रंप पर देश को बांटने का आरोप लगाया।
  • पिछले हफ्ते ट्रंप को सभी लोगों ने सुना और ट्रंप सिर्फ अमेरिका को बांटना चाहते हैं।
  • ट्रंप बस लोगों को डराना चाहते हैं और वह भी एक व्‍यक्ति को दूसरे व्‍यक्ति से।
  • किसी धर्म पर कोई पाबंदी नहीं होगी ओर हर अमेरिकी मिलकर आतंकवाद को हराएगा।
  • किसी को ऐसा नहीं कहने दें कि अमेरिका कमजोर है।
  • किसी ऐसे शख्स का भरोसा न करें, जो कहता है, 'सिर्फ मैं हालात को ठीक कर सकता हूं।
  • अमेरिकी हमेशा कहते हैं कि हम एकसाथ मिलकर इसे ठीक करेंगे।
  • पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका में असीम विश्वास के साथ मैं उम्मीदवारी कुबूल करती हूं।
  • तरक्की करने के लिए दिलों और कानूनों, दोनों को बदलना होगा।
  • राष्ट्रपति बनूंगी सभी डेमोक्रेटों की, सभी रिपब्लिकनों की और सभी अमेरिकी नागरिकों की।
  • पहली बार किसी बड़ी पार्टी ने एक महिला को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी दी है।
  • यह सभी बेटियों, सभी मांओं, सभी महिलाओं के नाम है।

बेटी चेल्‍सी, पति बिल और दोस्‍त ओबामा का जिक्र

  • चेल्सी, मुझे तुम्हारी मां होने पर गर्व है मुझे उस महिला पर भी गर्व है, जो तुम बनी हो।
  • बिल, जो बातचीत 45 वर्ष पहले लॉ लाइब्रेरी में हमने शुरू की थी, वह आज भी जारी है।
  • मंगलवार रात को मैं बहुत खुश थी, हमने होप (जगह का नाम) से आए शख्स बिल क्लिंटन को सुना।
  • फिर हमने 'मैन ऑफ होप' बराक ओबामा को सुना।
  • अमेरिका इसलिए मजबूत है, क्योंकि बराक ओबामा ने उसका नेतृत्व किया।
  • मैं इसलिए बेहतर शख्स बन पाई, क्योंकि ओबामा मेरे मित्र हैं।
  • हमें यह फैसला करना होगा कि क्या हम लोग मिलकर काम करना चाहते हैं।
Comments
English summary
Democrat party nominee for US Presidential elections Hillary Clinton has said that America is once again at a moment of reckoning. Powerful forces are threatening to pull us apart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X