क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति ट्रंप से नफरत करता था वर्जिनिया का शूटर, रिपब्लिकन स्‍कैलीस की हालत गंभीर

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। बुधवार को वर्जिनिया में एक बेसबॉल प्रैक्टिस मैच के दौरान फायरिंग को अंजाम देने वाले शख्‍स की उम्र 66 वर्ष थी और इसका नाम जेम्‍स टी हॉडकिन्‍सन था। हॉडकिन्‍सन इलिनियॉस का रहने वाला था और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से नफरत करता था। इसलिए उसने रिपब्लिक पार्टी के सदस्‍य स्‍टीव स्‍कैलीस पर गोली चलाई थी। इस घटना में रिपब्लिकन पार्टी के स्‍टीव स्‍कैलीस की हालत नाजुक बनी हुई है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप से नफरत करता था वर्जिनिया का शूटर, रिपब्लिकन स्‍कैलीस की हालत गंभीर

सांडर्स का सपोर्टर था शूटर

दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी नेता और राष्‍ट्रपति चुनावों के समय उम्‍मीदवारी की रेस में शामिल बर्नी सांडर्स का कहना है कि हॉडकिन्‍सन उनका सपोर्टर है। हॉडकिन्‍सन को पुलिस ने मार गिराया था। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से पता लगता है कि राजनीति में उसकी गहरी रुचि थी। गोली मारने के बाद पुलिस उसे अस्‍पताल लेकर गई थी। गोली मारने से पहले पुलिस ने उससे सवाल किया था कि वह रिपब्किलन है या डेमोक्रेट। ट्रंप ने टीवी पर दिए अपने एक बयान में कहा कि हॉडकिन्‍सन की मौत हो गई है। इस घटना के बारे में बात करते हुए बर्नी सांडर्स ने कहा, 'मुझे इस बारे में जानकारी मिली है कि एक व्‍यक्ति ने रिपब्लिकन बेसबॉल प्रैक्टिस मैच में फायरिंग की और इस व्‍यक्ति ने मेरा राष्‍ट्रपति चुनावी अभियान में बतौर वॉलेंटियर हिस्‍सा लिया था।' उन्‍होंने कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी हैं।

ट्रंप ने की स्‍कैलीस से मुलाकात

इस फायरिंग में रिपब्लिकन पार्टी के स्टीव स्‍कैलीस घायल हुए हैं। स्‍कैलीस, ल्‍यूसियाना से रिपब्लिकन पार्टी के सदस्‍य हैं और उन्‍हें जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍हें कमर के नीचे गोली लगी थी।स्‍कैलीस पहली बार वर्ष 2008 में चुने गए थे और वह रिपब्लिकन पार्टी के नंबर तीन सदस्‍य हैं। रिप्रजेंटेटिव जेफ डंकन का कहना है कि उन्‍होंने इस घटना को देखा। वह प्रैक्टिस में मौजूद थे और उन्‍होंने शूटर को भी देखा। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस घटना को एक दुखद घटना बताया है और कहा है कि वह इस पर नजर बनाए हुए हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अस्‍पताल जाकर स्‍कैलीस से मुलाकात की है और उन्‍होंने जानकारी दी है कि स्‍कैलीस की हालत फिलहाल नाजुक है। साथ ही उन्‍होंने अपने सपोटर्स से स्‍कैलीस के लिए प्रार्थना करने को कहा है।

Comments
English summary
The man who shot Republican lawmakers at a baseball practice in Virginia was reportedly angry with President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X