क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिचर्ड के बाद विवेक मूर्ति के नाम को मिली सीनेट की मंजूरी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। कुछ दिनों पहले अमेरिकी सीनेट ने रिचर्ड राहुल वर्मा के नाम को बतौर भारतीय राजदूत अपनी मंजूरी दी थी अब सीनेट की ओर से भारतीय मूल के 37 वर्षीय अमेरिकी डॉक्‍टर विवेक हैलगेर मूर्ति के नाम को अमेरिका के 19वें सर्जन के तौर पर मंजूरी दे दी गई है।

vivke murthy-600

रिचर्ड राहुल वर्मा की ही तरह मूर्ति इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के डॉक्‍टर तो हैं ही साथ ही साथ वह पहले भारतीय भी हैं जिन्‍हें यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

मूर्ति को राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नवंबर 2013 में पब्लिक हेल्‍थ मुद्दों से जुड़ी वरिष्‍ठ पद के लिए नॉमिनेट किया गया था। अब एक साल के बाद मूर्ति को ओबामा ने इस अहम पद की जिम्‍मेदारी सौंप दी है।

सीनेट की ओर से 43 वोट्स मिले। सोमवार को हुए आखिरी मतदान में मूर्ति के नाम को 43 के मुकाबले 51 मतों से मंजूरी मिल गई।

मूर्ति का मजबूती से समर्थन करने वाले सीनेटर डिक डुरबिन ने मोटापे, तंबाकू से जुड़ी समस्या, अन्य बीमारियों से लड़ने की प्रतिबद्धता के लिए भारतीय मूल के इस चिकित्सक की सराहना की।

अमेरिका में मौत के शीर्ष 10 कारणों में से सात इन बीमारियों से जुड़े हैं और अमेरिका की 84 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल लागत इन बीमारियों पर आती है।

सीनेटर डिक डुरबिन ने कहा, मेरा मानना है कि डॉक्टर मूर्ति अपने समक्ष राष्ट्रीय समस्याओं के महत्व को समझते हैं और उनके अनुभवों, उनके प्रशिक्षण, और उनकी दृढ़ता ने उन्हें वे योग्यताएं उपलब्ध कराई हैं जिनकी उन्हें इन

मुद्दों से निपटने के लिए आवयकता है। उन्होंने कहा कि मूर्ति न केवल एक बेहतरीन चिकित्सक और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं बल्कि वह अपने समुदाय और परिवार के साथ भी करीब से जुड़े हैं।

एक अन्य सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा, इस पद के लिए डॉक्टर मूर्ति की योग्यता को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर मूर्ति का प्रभावशाली इतिहास रहा है।

सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने कहा कि मूर्ति ने राष्ट्र की सबसे अहम स्वास्थ्य समस्याओं में से कुछ का समाधान किया है। उन्होंने कहा डॉक्टर मूर्ति की साख को लेकर कोई सवाल नहीं है। वे बेदाग, असंदिग्ध और निर्विवाद हैं।

मूर्ति के समर्थन में आने वाले सीनेटर डैनियल मार्की ने कहा कि उन्होंने एक कौशल विकसित किया जिसकी 21वीं सदी में और एक ऐसे युग में जरूरत थी जहां बीमारी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर गयी है। सीनेटर मैजी हीरोनो ने कहा कि मूर्ति एक प्रभावी सर्जन जनरल साबित होंगे।

Comments
English summary
After Richard Rahul Verma US Senate gives confirmation to Vivek Murthy's name for surgeon general.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X