क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

याद रखिए अमेरिका का माउंट मैकिनले अब डेनाली है

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका की सबसे ऊंजी पर्वत चोटियों में से एक अलास्‍का के माउंट मैकिनले पर्वत को अब डेनाली के नाम से जाना जाएगा। यहां पर बसे अमेरिका के मूल निवासियों की इस मांग को पूरा करते हुए राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इसका नाम डेनाली करने का फैसला किया है।

mount-mckinley

ओबामा ने यह फैसला अलास्‍का दौरे पर रवाना से पहले किया। व्‍हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि राष्‍ट्रपति ओबामा ने फैसला किया है कि माउंट मैकिनले को अब डेनाली के नाम से जाना जाएगा। उनके इस दौरे पर इसकी औपचारिक घोषणा होगी।

कैसे पड़ा माउंट मैकिनले नाम

वर्ष 1896 में मध्य अलास्का के पर्वतों में खनिजों की खोज करने वाले एक व्यक्ति को सूचना मिली कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विलियम मैकिनले को उम्मीदवार नामित किया गया है।

उनके समर्थन में उस व्यक्ति ने अलास्का पर्वतीय श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी का नाम 'माउंट मैकिनले' रख दिया। मैकिनले अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति बने, लेकिन राष्ट्रपति के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के मात्र छह महीने बाद उनकी हत्या हो गई थी।

हमेशा से डेनाली ही था माउंट मैकिनले

व्हाइट हाउस के मुताबिक ओबामा ने कभी अलास्का में कदम नहीं रखा है। उत्तरी अमेरिका में सबसे ऊंची और समुद्र के तल से करीब 20,000 फुट ऊंचाई पर स्थित यह चोटी सदियों से डेनाली नाम से जानी जाती है।

वर्ष 1975 में अलास्का राज्य द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए राष्ट्रपति ओबामा घोषणा कर रहे हैं कि गृह मंत्री सैली जेवेल ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए पर्वत का नाम 'डेनाली' रख दिया है।

सैली के मुताबिक अलास्का 1975 से आधिकारिक रूप से इस नाम का इस्तेमाल करता आया है, लेकिन और भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे पीढ़ियों से डेनाली के नाम से ही जाना जाता है।

Comments
English summary
US President Barack Obama renamed Mount Mckinley to Denali. This peak is one of the highest peaks in United States of America.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X