क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रॉब ओ नील हैं वह नेवी सील जिन्‍होंने किया था लादेन पर आखिरी वार

Google Oneindia News

वाशिंगटन। मई 2011 को अल कायदा प्रमुख और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन पर जिस नेवी सील ने आखिरी वार किया था, उसके नाम और चेहरे से अब पर्दा उठ चुका है।

Robert-O-Neill-who-shot-laden

यूएस नेवी सील के टीम सिक्‍स के सील रॉब ओ नील वह शख्‍स हैं जिनकी बंदूक से निकली गोलियों ने लादेन के सिर को अपना निशाना बनाया था। नील ही वह सैनिक हैं जिन्‍होंने लादेन के सिर में तीन गोलियां दागी थीं।

फॉक्‍स न्‍यूज के साथ नील का इंटरव्‍यू

यूएस न्‍यूज चैनल फॉक्‍स के ने नील का इंटरव्‍यू किया था और इसी इंटरव्‍यू में उनका नाम सार्वजनिक हुआ है। फिलहाल यह इंटरव्‍यू टेलीकास्‍ट नहीं हुआ है और जल्‍द ही इसे ऑन एयर किया जाएगा। रॉब ओ नील का पूरा नाम रॉबर्ट ओ नील है। फिलहाल वह नेवी सील का हिस्‍सा नहीं हैं।

ओ नील ने अपने इस इंटरव्‍यू में मिशन ओसामा से जुड़ी कई कहानियों पर से पर्दा हटा दिया है।

हॉलीवुड की कई फिल्‍मों में नील के कैरेक्‍टर को बखूबी दिखाया गया है। जीरो डार्क थर्टी, लोन सर्वाइवर और कैप्‍टन फिलिप्‍स, यह वह फिल्‍में हैं जिनमें नील का जिक्र किया गया है।

लेकिन हमेशा से ही अमेरिका ने इसे एक राज रखा है। नील के परिवार की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है।

पेंटागन हुआ नाराज

नील के इस तरह से इंटरव्‍यू में आने और अपनी पहचान सार्वजनिक करने से पेंटागन और सील हेडक्‍वार्टर में काफी गुस्‍सा है।

यह पहली बार नहीं है जब नील का नाम लादेन से जुड़े अहम मिशन, 'ऑपरेशन जेरेनिमो' में सामने आया है। इससे पहले सोफरेप नाम की एक वेबसाइट की ओर से भी नील के नाम का खुलासा किया गया था।

यह वेबसाइट अमेरिकी सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करती है। 16 साल तक यूएस नेवी सील का अपनी सेवाएं देने के बाद वह अब भाषण देने का काम करते हैं। नील को उनकी बहादुरी के लिए 52 मेडल मिल चुके हैं।

साल 2011 में सीएनएन की ओर से दावा किया गया था कि नील को ओसामा से जुड़े मिशन के बारे में बढ़ चढ़कर बातें करने के आरोप में सील टीम सिक्स से बाहर कर दिया गया था।

English summary
US Navy seal who shot Al Qaeda chief Osama Bin Laden identified as Rob O'Neil.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X