क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्‍तान में अमेरिका के सबसे बड़े बम के हमले में मारे गए IS के 90 आतंकी

अमेरिका ने दी जानकारी गुरुवार को अफगानिस्‍तान के नानगहर प्रांत में हुए बम हमले में मारे गए आतंकियों की संख्‍या 36 से बढ़कर 90 पहुंची। अमेरिका ने आईएसआईएस को निशाना बनाते हुए गिराया था सबसे बड़ा बम।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की ओर से शनिवार को जानकारी दी गई है कि उसने गुरुवार को आईएसआईएस को निशाना बनाते हुए जो हमला किया था, उसमें 90 आतंकियों की मौत हो चुकी है। अभी तक कहा जा रहा था कि इस हमले में 36 आतंकियों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के नानगहर प्रांत के अचिन जिले में मौजूद आईएसआईएस की सुरंगों पर हमला किया था।

अफगानिस्‍तान में अमेरिका के सबसे बड़े बम के हमले में मारे गए IS के 90 आतंकी

पहले संख्‍या 36 बताई गई थी

अमेरिका ने नानगहर में अपना सबसे बड़ा बम मोआब गिराया था। शुक्रवार को कहा गया कि इस हमले में 36 आतंकियों की मौत हुई थी। लेकिन अब यह संख्‍या बढ़कर 90 पर पहुंच गई है। मोआब, अमेरिका का सबसे बड़ा बम है जो नॉन-न्‍यूक्लियर बम होते हुए भी इसके जितना ही ताकतवर है। शुरुआती आकलनमें मारे गए आतंकियों की संख्‍या 36 बताई गई थी। शनिवार को इसमें इजाफा हुआ और कहा जा रहा है कि इस संख्‍या में अभी और इजाफा होगा। अमेरिका ने आईएसआईएस के एक बड़े मॉड्यूल पर हमला किया था और इसके बारे में इंटेलीजेंस हासिल हुई थी। इस इंटेलीजेंस के मुताबिक आईएसआईएस अपना एक बड़ा मॉड्यूल तैयार कर रहा है। आईएसआईएस ने भी अफगानिस्‍तान को निशाना बनाया था और वह इस हिस्‍से में अपनी पहुंच को और बढ़ाना चाहता था। भारत से भी कई लोगों ने संगठन को ज्‍वॉइन किया था और कहा जा रहा है कि केरल से जो 21 लोग पिछले वर्ष लापता हुए थे उनकी भी हमले में मौत हो गई है।

पेंटागन ने जारी किया वीडियो

पेंटागन की ओर से वह वीडियो जारी कर दिया गया जिसमें अमेरिका का सबसे बड़ा बम यानी मोआब जिसे 'मदर ऑफ ऑल बॉम्‍ब' भी कहते हैं, वह गिरता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि यह एरियल फुटेज हैं लेकिन इनसे अंदाजा लगता है कि इस हमले ने कितना असर छोड़ा होगा। मोआब 21,000 पौंड का बम है और अमेरिका ने अफगानिस्‍तान में आईएसआईएस का सफाया करने के मकसद से इस बम का प्रयोग किया है। अमेरिकी सरकार का इस वीडियो को जारी करने का फैसला बताता है कि वह यह चाहती है कि उसके संभावित दुश्‍मन उसके ताकतवर हथियारों के बारे में जान सके। यह हमला उस समय हुआ है जब अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के रिश्‍ते पहले ही तनावपूर्ण हैं और उसने कुछ ही दिनों पहले सीरिया पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी हैं। वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अफगानिस्‍तान पर हुए हमले को एक सफल हमला करार दिया है।

English summary
The number of terrorists of the Islamic State killed in the bombing by the United States of America in Afghanistan has gone up to 90.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X