क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी नौसेना में न्‍यूड फोटो स्‍कैंडल, महिला नौसैनिकों को मिल रही रेप की धमकी

अमेरिकी नौसेना कर रही है उन आरोपों की जांच जिसके तहत कई संभावित नौसैनिकों, वर्तमान नौसैनिक और रिटायर्ड नौसैनिकें ने अपनी ही साथियों की न्‍यूड फोटाग्राफ्स को सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी नौसेना में एक न्‍यूड फोटो स्‍कैंडल ने हिलाकर रख दिया है। अमेरिकी नौसेना उन आरोपों की जांच कर रही है जिसके तहत कई महिला नौसैनिकों की फोटोग्राफ्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। रविवार को अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

अमेरिकी नौसेना में न्‍यूड फोटो स्‍कैंडल और रेप की धमकी

कई तरह के भद्दे कमेंट्स

इन आरोपों के बारे में सबसे पहले वॉर हाउस की ओर से जानकारी दी गई और एक वेबसाइट ने इसे शनिवार को पब्लिश किया। जो रिपोर्ट लिखा गई है उसे एक रिटायर्ड नौ‍सैनिक ने लिखा जो कि पर्पल हार्ट हासिल कर चुके हैं। उन्‍हें इस आर्टिकल के बाद से मौत की धमकियां तक मिल चुकी हैं। फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोग इस स्‍कैंडल में शामिल हैं और कितनी फोटोग्राफ्स ऑनलाइन हैं। वॉर हाउस की रिपोर्ट में इस बात की ओर से ध्‍यान दिया गया है कि एक फेसबुक ग्रुप जिसमें 30,000 से ज्‍यादा मेंबर्स हैं उसका नाम मरीन यूनाइटेड है। जनवरी में एक लिंक शेयर किया गया जिसमें कई महिला नौसैनिकों की फोटोग्राफ्स थीं और इन फोटोग्राफ्स में महिला नौसैनिकों ने कपड़े नहीं पहने हुए थे। जो लिंक हार्ड ड्राइव पर शेयर किया है उसमें महिलाओं के नाम के अलावा उनकी यूनिट्स के बारे में भी जानकारी थी। कई फोटो में कई तरह के भद्दे कमेंट्स भी थे।

शुरू हुई जांच

नौसेना के प्रवक्‍ता कैप्‍टन रेयान एल्विस ने बतसया है कि शेयर्ड ड्राइव को ऑफलाइन कर दिया गया है और नेवल क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन सर्विस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। नौसेना में लांस कॉरपोरल मरिसा वोएटेक ने घटना के बाद अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया है। वोएटेक ने बताया कि उन्‍हें इस बात का अलर्ट किया गया था कि उनकी फोटोग्राफ ऑन लाइन हैं और उन्‍हें इस पर आए कमेंट्स भी दिखाए गए थे। उन्‍होंने बताया कि कुछ कमेंट्स में तो उन्‍हें रेप की धमकी तक दी गई है। उनके साथ काम करने वाली बाकी महिला साथियों ने भी इसी तरह की घटनाओं का सामना किया है। वहीं रविवार को नौसेना के उच्‍च अधिकारी कमांडेंट जनरल रॉबर्ट नेल्‍लर ने सीधे तौर पर जांच के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन बताया कि किसी का भी नौसैनिकों पर हमला करना बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाएं उनका अपमान हैं।

Comments
English summary
US Marine Corps current and former service members have shared naked and compromising photos of their colleagues on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X