क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका का एक कदम और भारत पर खतरा हो गया दोगुना

Google Oneindia News

काबुल/इस्‍लामाबाद/वाशिंगटन। अमेरिका ने एक ऐसा खतरनाक कदम उठाया है जिसका सीधा असर भारत पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका ने पाक को ऐसे तीन खतरनाक आतंकी सौंप दिए हैं जो तालिबान से जुड़ हुए हैं। इन तीन आतंकियों में से एक सीनियर तालिबान कमांडर है और इसे अमेरिका ने अफगानिस्‍तान में गिरफ्तार किया था।

Barack Obama

तालिबान का नंबर दो कमांडर

अमेरिकी सेना ने पाकिस्‍तान में तालिबान के नंबर दो कमांडर लतीफ महसूद को अक्‍टूबर 2013 में एक स्‍पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया था। इस ऑपरेशन की वजह से उस समय के अफगान राष्‍ट्रपति हामिद करजई काफी नाराज हुए थे।

महसूद एक पाकिस्‍तानी नागरिक है और वह गुपचुप तरीके से पाकिस्‍तान आ गया था। पाक के रक्षा अधिकारियों की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। वहीं अमेरिकी सेना की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है कि तीन कैदियों को शनिवार को पाक की हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि अमेरिका की ओर से इनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है।

पाक के पास हैं अब तालिबानी आतंकी

पाक के अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान ऑफ पाकिस्‍तान का सीनियर कमांडर लतीफ महसूद अब पाक के पास है। अमेरिका की ओर से शनिवार को अलकायदा और तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ ड्रोन कार्रवाई की गई है।

काबुल में अमेरिकी दूतावास के हवाले से खबर दी गई है कि इन तीनों ही आतंकियों को अफगानिस्‍तान स्थि‍त अमेरिकी सेना के सबसे बड़े बेस बगराम एयरफील्‍ड से गिरफ्तार किया गया था।

इस वर्ष के अंत लौट जाएगी अमेरिकी सेना

इस वर्ष के अंत तक अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सेनाएं वापस लौट जाएंगी। ऐसे में अमेरिका के पास इस बात की मंजूरी नहीं है कि वह विदेशी बंदियों को कैद करके रखे।

क्‍यूबा में ग्‍वांतनामो बे में बंद अभी उन अफगानी कैदियों के भविष्‍य पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इन कैदियों को भी उनके देश वापस भेजा जाएगा।

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सेनाओं की ओर से एक तिहाई नागरिकों को पकड़ा गया था और अब उनकी रिहाई का समय आ गया है।

Comments
English summary
US hands over three Talibani terrorists to Pakistan. One of the terrorists is a senior Taliban commander.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X