क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रंग लाया भारत का विरोध, यूएन ने हाफिज सईद के नाम से हटाया 'साहिब'

Google Oneindia News

संयुक्त राष्ट्र। आखिरकार भारत की ओर से जो विरोध संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की सिक्‍योरिटी काउंसिल की कमेटी के सामने दर्ज कराया था, वह आखिरकार रंग ले आया है। यूएन की सिक्‍योरिटी काउंसिल ने आतंकी हाफिज सईद के नाम में जिस 'साहिब' शब्‍द का प्रयोग किया था, उसे आखिरकार हटा लिया गया है।

Hafiz Saeed

मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड और लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के नाम से 'साहिब' शब्द हटाते हुए सोमवार को एक संशोधित पत्र जारी किया। कमेटी ने कहा है कि भारत की ओर से इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद गलती पर खेद व्यक्त किया जाता है।

अलकायदा प्रतिबंध समिति ने एक और पत्र जारी किया, जिसमें 17 दिसंबर के पत्र में हुई 'गलती पर खेद' जताया गया है। कमेटी के अध्यक्ष गैरी क्यूइनलान हैं, जो यूनाइटेड नेशंस में ऑस्ट्रेलिया के स्थायी प्रतिनिधि हैं।

क्यूइनलान ने बैन टेररिस्‍ट ऑर्गनाइजेशन लश्कर-ए-तैयबा और इसके फाउंडर हाफिज सईद के संबंध में जानकारी को लेकर जारी संदेश में सईद का जिक्र किया था। नए लेटर में साफ तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम हाफिज मोहम्मद सईद लिखा गया है।

संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2008 में जमात-उद-दावा को आतंकवादी संगठन घोषित किया था, और सईद खुद भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों की सूची में शामिल है। लेकिन सईद पाकिस्तान में आजादी से घूमता है और अक्सर सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करता है, जिनमें वह अक्सर भड़काऊ भाषण देता है।

पाकिस्‍तान की ओर से भी आने वाले बयानों में उसे आतंकी मानने से इंकार कर दिया जाता है। भारत में पाक के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने तो एक बार यहां तक कि बयान दे डाला था कि सईद एक पाक नागरिक है और उसे आजाद घूमने का पूरा हक है।

Comments
English summary
UN finally removes Sahib term used for Hafiz Saeed. A UN Security Council panel has issued a 'revised' letter removing the term 'sahib'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X