क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SOLAR ECLIPSE 2017: साल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रहण हुआ खत्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2017 का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण खत्म हो चुका है। करीब पांच घंटे तक यह सूर्य ग्रहण चला। इससे दो सप्ताह पहले रक्षाबंधन के दिन खंडग्रास चंद्र ग्रहण था। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया। भारतीय समय के मुताबिक यह ग्रहण रात में 9.15 मिनट से शुरू हुआ और 22 अगस्त को सुबह में 2.34 मिनट पर खत्म हुआ। इस समय भारत में रात होती है तो ऐसे में यहां सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिया। इसका मध्यकाल रात में 11.51 मिनट पर है। यह सूर्य ग्रहण प्रशांत महासागर, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका के कुछ हिस्से, यूरोप के पश्चिमी-उत्तरी हिस्से, पूर्वी एशिया, उत्तर पश्चिमी अफ्रीका आदि क्षेत्रों में दिखाई दिया। हालांकि, भारत के लोग इस सूर्य ग्रहण के दीदार नासा की वेबसाइट के जरिए कर सकते थे। नासा ने इस सूर्य ग्रहण का लाइव प्रसारण भी किया।

grahan

पूर्ण सूर्य ग्रहण आज, जानिए कुछ खास बातेंपूर्ण सूर्य ग्रहण आज, जानिए कुछ खास बातें

आपको बता दें कि जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है तो उसे 'सूर्यग्रहण' कहते हैं, जिससे धरती के कुछ हिस्सों से सूर्य नजर नहीं आता है।

Live

  • अमेरिका के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दे रहा है तो कई जगह आंशिक।
  • सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। अमेरिका, कनाडा में पूर्ण सूर्य ग्रहण का अनोखा नजारा दिखाई दे रहा है।
  • इस अनोखे खरोलीय घटना को देखने के लिए वैज्ञानिक और आम लोग उत्साहित है।
  • 99 साल बाद ऐसा अनोखा नजारा दिखाई दे रहा है।
  • भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा। जहां ग्रहण दिखेगा नहीं, वहां इसका प्रभाव नहीं होगा।
  • उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा।
  • इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अमेरिका में त्यौहार जैसा माहौल बन गया है।
  • 'पूर्ण सूर्यग्रहण' Live: अमेरिका में त्योहार जैसा माहौल
  • ज्योतिषियों को मानना है कि भारत में सूर्य ग्रहण नही दिखेगा फिर भी इसका असर राशियों पर जरूर पड़ेगा।
  • ज्योतिषियों की राय के मुताबिक, इस बार ग्रहण सिंह राशि में पड़ेगा, जिसकी वजह से चंद्रमा सबसे ज्यादा पीड़ित रहेगा।
  • जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष हो, राहु-केतु की दशा चल रही हो उनके लिए ग्रहण प्रभावशाली होगा
  • सूर्य ग्रहण भारत में प्रभावहीन लेकिन फिर भी जरूर करें ये काम
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस सूर्य ग्रहण को दुनिया भर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है।
  • नासा इस सूर्य ग्रहण का लाइव प्रसारण करेगा।
  • सब लोग नासा के फेसबुक पेज और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर इस पूर्ण सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकेंगे।
  • 'पूर्ण सूर्य ग्रहण' की तस्वीरें खींचने के लिए NASA ने दिए 5 खास टिप्स
  • आज रात में 9.15 बजे से सूर्य ग्रहण शुरु होगा और 22 अगस्त सुबह 2.34 बजे खत्म होगा। 11.51 मिनट पर इसका मध्यकाल होगा।
  • मध्यकाल से 12 घंटे पहले सूतक लग जाते हैं। इसका मतलब हुआ है कि आज दिन में करीब 12 बजे से सूतक लग जाएंगे, हालांकि भारत में ये ग्रहण नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी यहां नहीं लगेगा।
  • NASA ने सूर्य ग्रहण का दीदार करने वालों के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।
  • आज है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए सूरज का सही 'अर्थ'
  • सूर्य को देखने के दौरान लोगों की आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे इसका ख्याल रखते हुए एक अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक वीडिया शेयर किया है।
  • इस वीडियो में वे सारे एहतियात बताए गए हैं जो सूर्य ग्रहण देखने के दौरान अपनाना चाहिए।
  • अमेरिका में ग्रहण सुबह 10.15 मिनट से सूर्यग्रहण ऑरेगन के तट से नजर आएगा और दक्षिण कैरोलीना के तट पर दोपहर 2.50 बजे यह खत्म होगा।
  • जब भारत में रात होगी तो उस वक्त अमेरिका में भी घना काला अंधकार छा जाएगा।
  • उत्तरी अमेरिका के सभी हिस्से में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा।
  • आज पूरे 99 साल के बाद ऐसा अवसर आ ऱहा है जब अमेरिकी महाद्वीप में 'पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई' देगा इसलिए नासा की ओर से इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
  • सूर्य ग्रहण भारत में प्रभावहीन लेकिन फिर भी जरूर करें ये काम
  • भारतीय समय के अनुसार यह सूर्यग्रहण 21 अगस्त की रात्रि 9 बजकर 16 मिनट से आरंभ होगा और रात्रि में 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा।
  • ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे, 18 मिनट की पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे, 13 मिनट है।
  • आज के पूर्ण सूर्यग्रहण के लिए नासा आसमान में गुब्बारे भेजने की तैयारी में है।
  • इन गुब्बारों को माइक्रोस्ट्रेट कहते हैं। ये धरती से परे जीवन की क्षमता का पता लगाएंगे।
  • नासा लोगों को सूर्य ग्रहण के दौरान की तस्वीरे और वीडियो उपलब्ध कराएगा।
  •  'पूर्ण सूर्यग्रहण' Live: ग्रहण से पहले NASA ने कही बड़ी बात
  • नासा ने बताया कि यूएस के लोग करीब 40 साल पहले 26 फरवरी, 1979 में सूर्य ग्रहण के गवाह बने थे, हालांकि ये पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं था।
  • पूर्ण सूर्य ग्रहण 99 साल पहले 8 जून, 1918 में हुआ था।
  • इस सूर्य ग्रहण को अमेरिका के साथ-साथ प्रशांत और अटलांटिक देशों में भी देखा गया था।

Comments
English summary
The total solar eclipse or Surya grahan crossing America on August 21, 2017 will be the first eclipse to march from sea to shining sea in nearly 100 years. here is live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X