क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार, इनका काम देखकर आप कहेंगे थैंक्यू

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। आयरलैंड के विलियम सी कैम्पबेल, जापान के सातोषी ओमुरा और चीन की वैज्ञानिक यूयू तू को मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल प्राइज से सम्मानित किया गया है। जाहिर है इतना बड़ा प्राइज दिया गया है, तो इनका काम भी बड़ा होगा। और वाकई में इनका काम देख आप सीधे इन तीनों को थैंक्यू बोलेंगे। विलियम और सातोषी को पुरस्कार का एक चौथाई हिस्सा दिया गया है, जबकि यूयू तू को आधा पुरस्कार दिया गया है।

यूयू का कार्य

यूयू तू ने मलेरिया से लड़ने की थैरेपी इजात की है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार हर साल 5.84 लाख लोगों की मौत मलेरिया की वजह से हो जाती है। और साढ़े तीन से सात लाख लोगों की मौत मलेरिया जैसे लक्षणों की वजह से हो जाती है। यूयू तू ने एक थैरेपी विकसित की है, जिससे मलेरिया की चपेट में आने वाले व्यक्त‍ि को बहुत जल्द ठीक किया जा सकता है। [देखें- अजब जानवरों की 20 गजब तस्वीरें]

विलियम सी कैम्पबेल और सातोषी आमूरा का काम

इन दोनों ने मिलकर एक ऐसे वॉर्म यानी कीड़े से लड़ने की दवा बनायी है, जो बेहद खतरनाक है। वॉर्म का नाम है राउंड वॉर्म, जो छल्ले की शेप का होता है और एक बार अगर शरीर के अंदर घुस गया, तो उसे धीरे-धीरे खा जाता है। इसके अंडे मिट्टी व कंकड़ पर पाये जाते हैं, जब कोई उस मिट्टी या कंकड़ उठते हैं, तो इसके अंडरे व लारवा त्वचा से होते हुए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। गंदे हाथों से खाना खाने की वजह से भी ये प्रवेश करते हैं।

इसके बाद शरीर के अलग-अलग हिस्सों में फैल जाते हैं। रेंगते हुए कीड़ों को आप त्वचा के ऊपर से देख सकते हैं। इन दोनों वैज्ञानिकों ने इसके इंफेक्शन से बचने व निबटने की थैरेपी व दवाएं विकसित की हैं। ये बीमारी कितनी खतरनाक है, उसका अंदाजा आपको नीचे स्लाइडर में तस्वीरें देख कर ही लग जायेगा।

नोबल प्राइज विनर

नोबल प्राइज विनर

ये तो सिर्फ नाम हैं, असली तस्वीरें आगे हैं।

Parasitic Roundworm Diseases

Parasitic Roundworm Diseases

पैरासिटिक राउंड वर्म डिसीज, जब आंख में घुसा वॉर्म।

पैरासाइट राउंड वर्म

पैरासाइट राउंड वर्म

पैर में देखें कैसे रेंग रहा है ये कीड़ा।

Parasitic Roundworm Diseases जब निकलता है

Parasitic Roundworm Diseases जब निकलता है

जब खींच कर बाहर निकालते हैं तो ऐसा होता है मंजर।

Parasitic Roundworm Diseases शरीर के अंदर

Parasitic Roundworm Diseases शरीर के अंदर

शरीर के अंदर ऐसे विचरण करता है ये।

Say Thanks to Nobel Prize

Say Thanks to Nobel Prize

हमें उम्मीद है कि इस बीमारी से लड़ने वाले वैज्ञानिकों को दीजिये धन्यवाद।

Comments
English summary
The winners of the Nobel Medicine prize 2015 are Irish-born William C Campbell, Satoshi Omura of Japan and China’s Youyou Tu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X