क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश: सिलहट में दो धमाके, तीन की मौत

बांग्लादेश के अधिकारियों के मुताबिक देश के उत्तर पूर्वी शहर सिलहट में हुए दो धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सिलहट में संघर्ष
Focus Bangla
सिलहट में संघर्ष

बांग्लादेश के अधिकारियों के मुताबिक देश के उत्तर पूर्वी शहर सिलहट में हुए दो धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी शामिल है. धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि धमाके एक इमारत के पास हुए हैं जहां संदिग्ध चरमपंथियों और सेना के कमांडो के बीच संघर्ष जारी है.

सिलहट मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ज़िदान अल मूसा ने बताया कि धमाके में इंस्पेक्टर चौधरी अबू कैसर की मौत हो गई. मारे गए बाकी दो लोगों में एक हमलावर हो सकता है.

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों-घरों पर हमला

बांग्लादेश: विदेशियों के चेहरे पर सिर्फ़ ख़ौफ़

सिलहट में संघर्ष
Shakir Hossain
सिलहट में संघर्ष

मूसा ने कहा कि सिलहट में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सेना अभियान चला रही है.

संदिग्ध चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर बमों से हमला किया. इस वारदात में 40 लोग घायल हो गए हैं.

स्थानीय पत्रकार अहमद नूर ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि जहां बम हमला हुआ, वे वहां से थोड़ी ही दूर थे.

सिलहट में संघर्ष
Shakir Hossain
सिलहट में संघर्ष

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में चरमपंथियों की धर पकड़ चल रही है.

पुलिस ने सिलहट के दक्षिण सुरमा इलाक़े में एक पांच मंज़िला मकान की दो दिनों से घेराबंदी कर रखी थी. उसके बाद शनिवार को उस मकान पर कमांडो ने हमला कर दिया.

इसके पहले सेना ने जानकारी दी थी कि उन्होंने चरमपंथियों के कब्ज़े वाली इमारत से 78 आम लोगों को बाहर निकाला है. इनमें 21 बच्चे शामिल हैं.

सेना के प्रवक्ता लेफ़्टीनेंट कर्नल रशीदुल हसन ने बताया चरमपंथियों की संख्या छह के करीब है. उनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Three died in bomb blast in Bangladesh.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X