क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले शोर अबकी बार ओबामा की सरकार!

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से फ्रांस के लोग कर रहे हैं राष्‍ट्रपति का चुनाव लड़ने की मांग। फ्रांस में ओबामा की उम्‍मीदवारी के लिए चल रहा है कैंपेन, द ओबामा 2017।

Google Oneindia News

पेरिस। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका तक ही नहीं थी बल्कि दुनिया के हर कोने में फैली थी और आज भी पद से जाने के बाद लोग उन्‍हें मिस कर रहे हैं। अमेरिका के बाद अब फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनावों का नंबर है और ऐसे में वहां के लोगों की मांग है कि ओबामा को यहां के चुनावों में अपनी उम्‍मीदवारी पेश करनी चाहिए।

फ्रांस-के-राष्‍ट्रपति-के-तौर-पर-होगा-बराक-ओबामा-का-कमबैक!

फ्रांस में The Obama 2017

फ्रांस में राष्‍ट्रपति चुनावों का अभियान स्‍कैंडल्‍स और हैरान करने वाले घटनाक्रम से भरा रहा है। यहां पर अप्रैल में राष्‍ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इस दौरान ही एक पेटिशन ने चुनावों में नया टिवस्‍ट ला दिया है। यहां पर ओबामा से फिर से राष्‍ट्रपति पद पर लौटने की मांग हो रही है लेकिन इस बार उन्‍हें फ्रेंच राष्‍ट्रपति के तौर पर लोग देखना चाहते हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में एक कैंपेन-द ओबामा 2017 लॉन्‍च किया गया था। इस कैंपेन के जरिए ओबामा से अपील की गई कि वह चुनावों में अपनी उम्‍मीदवारी पेश करें क्‍योंकि अभी इसके लिए काफी समय है। द ओबामा 2017 की वेबसाइट पर लिखा है, 'बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर लिया। क्‍यों नहीं अब उन्‍हें फ्रांस के राष्‍ट्रपति के लिए चुना जाए? ओबामा का रेज्‍यूम पास इस पद के लिए दुनिया में बेस्‍ट है।' पेरिस की सड़कें ओबामा 2017 के पोस्‍टर्स से भरी पड़ हैं। इन पोस्‍टर्स में फ्रेंच भाषा में लिखा है, 'यस वी कैन।' अब वेबसाइट की ओर से ओबामा को उम्‍मीदवारी के लिए राजी करने के लिए लोगों के सिग्‍नेचर इकट्ठा किए जा रहे हैं।

27,000 लोगों ने किया साइन

फिलहाल इमैनुएल माकरॉन फ्रांस के चुनावों में सबसे आगे चल रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब फ्रांस के नागरिकों ने ओबामा के लिए अपनी पसंद जाहिर की है। पिछले वर्ष भी इस तरह के दो कैंपेन लॉन्‍च किए गए थे। लेकिन यह नया कैंपेन अब तक का सफल कैंपेन साबित हो रहा है। ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक‍ अब तक 27,000 लोगों ने इस याचिका को साइन किया है। चार दोस्‍तों के एक ग्रुप जिनकी उम्र 30 वर्ष है और जो पेरिस के रहने वाले हैं, यह कैंपेन उनका ही आइडिया है। चार में से एक दोस्‍त के मुताबिक जब कभी भी वे फ्रेंच पॉलिटिक्‍स के बारे में सोचते हैं जो उन्‍हें गुस्‍सा आता है। उन्‍हें यह सच परेशान कर देता है कि उन्‍हें एक ऐसे इंसान के लिए वोट करना पड़ेगा जिसे वे पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में क्‍यों न एक ऐसे इंसान के लिए वोट डाला जसए जिसे वे पसंद करते हैं। इस व्‍यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि पूरी दुनिया ओबामा को फिर से राष्‍ट्रपति के तौर पर देखना चाहती है।

English summary
A campaign in France has been launched calling for the former US President Barack Obama to step forward as a candidate in French Presidential elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X