क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेशावर: आतंकी हमले में 124 बच्चों समेत 130 लोगों की मौत

Google Oneindia News

पेशावर। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकियों ने हमला कर दिया है। आतंकी सेना की वर्दी में स्कूल में दाखिल हुए, आतंकियों की फायरिंग में अब तक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार सैकड़ो बच्चे स्कूल में बंधक बने हुए है। वहीं आतंकी संगठन तरहीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

pak attack

5: 25 बजे। आतंकी हमले में 124 बच्चों समेत 130 लोगों की मौत हो चुकी है।

5: 24 बजे। पाकिस्तानी हमले में अब तक 6 आतंकी मारे गए।

5: 20 बजे। बच्चों के नरसंहार पर नवाज शरीफ ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया।

5: बजे। पांचवा आतंकी मारा गया, 84 बच्चों सहित 126 की मौत

4:44 बजे। भारत ने मंगलवार को पेशावर में मासूम स्कूली बच्चों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट में लिखा, "हम पेशावर में निर्दोष स्कूली बच्चों पर हुए भीषण हमले की निंदा करते हैं।"

4: 32 बजे। मासूमों पर क्रूरता समझ के बाहर: पीएम

4: 27 बजे। आर्मी स्कूल में अभी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी।

3: 40 बजे। पाकिस्तान मीडिया के हिसाब से मलाला को नोबेल दिया गया इस बात से नाराज तालिबानों ने बच्चों से लिया बदला।

3: 30 बजे। 500 स्कूली बच्चे अभी भी स्कूल के अंदर मौजूद।

3:10 बजे। तालिबान ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी, कहा सेना से बदला लेने के लिए हमला। पाक सेना हमारे परिवार पर हमले करती है, हम बच्चों की हत्या से उन्हें यही दर्द महसूस करवाना चाहते थे।

3:05 बजे। सारे आतंकियों की उम्र 17-18 साल, स्कूल में 10-12 आतंकी घुसे थे। एक आतंकी आत्मघाती हमले में मारा गया।

3: बजे। आतंकी हमले में 110 लोग मारे गये: पाक मीडिया

2:50 बजे।
आर्मी स्कूल के आतंकी हमले में अभी तक 104 लोगों की हत्या हुई है, जिसमें 84 बच्चे शामिल हैं और 100 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं।

2: 40 बजे। हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 45 हुई

2: 35 बजे। सुरक्षाबल आर्मी स्कूल को घेरे हुए हैं, स्कूल में धमाके की भी खबर।

2:33 बजे। आतंकी हमले मरने वाले बच्चों की संख्या 24 पहुंची।

2: 20 बजे। आतंकी अरबी में बात कर रहे थे: चश्मदीद

2: 14 बजे। खबरों के मुताबिक फायरिंग में पांच बच्चों समेत करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन बच्चों और एक शि‍क्षक की मौत हो गई है। 500 बच्चों को बंधक बना लिया गया है।

2:00 बजे। नवाज शरीफ ने सेना से बच्चों और शिक्षकों को सही सलामत निकालने का निर्देश दिया।

1:50 बजे। हमले में अब तक 45 बच्चे घायल, 1 जवान, एक महिला शिक्षिका व 20 बच्चों की मौत।

1:49 बजे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख से बात की।

आतंकी हमले के तुरंत बाद पुलिस और सेना ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। वहीं चश्मदीदों की मानें तो 5 से 6 आतंकियों ने स्कूल पर धावा बोलकर फायरिंग करना शुरु कर दिया। वहीं सेना के जवानों ने स्कूल के भीतर पहुंचकर बच्चों को बचाने की कोशिश शुरु कर दी है। खबर है कि एक आतंकी ने खुद को ब्‍लास्‍ट के जरिए उड़ा लिया है।

भारी संख्या में पाकिस्तान की सेना स्कूल के बाहर बच्चों को बचाने के अभियान में जुटे हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने स्कूल के बाहर तोप भी मंगा लिया है।

स्कूल में चल रहे अभियान में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कूली बच्चों मे दहशत का माहौल है। वहीं स्कूल में इस आतंकी हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पीटीआई के नेता इमरान खान ने भी इस हमले की निंदा की है।

English summary
Terrorists target Army Public School in Pakistani city Peshawar, 2 children injured in firing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X