क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत आने से पहले यूके रक्षा सचिव ने कहा दुनिया में आतंकवाद की वजह पाकिस्‍तान

भारत आने से पहले ब्रि‍टेन के रक्षा सचिव माइकल फैलन ने दिया बड़ा बयान। कहा इस बात में कोई शक नहीं कि पाकिस्‍तान की वजह से ही अफगानिस्‍तान और दुनिया के बाकी हिस्‍सों आतंकवाद फैल रहा है।

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के रक्षा सचिव माइकल फैलन अगले कुछ दिनों में भारत के दौरे पर आने वाले हैं। अपने भारत दौरे से पहले उन्‍होंने एक अहम बयान दिया है। माइकल ने कहा है कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और सख्‍त होना पड़ेगा खासतौर पर तब जब आतंकवाद पाकिस्‍तान की ओर से अफगानिस्‍तान और दूसरे हिस्‍सों में फैल रहा हो।

भारत आने से पहले यूके रक्षा सचिव ने कहा दुनिया में आतंकवाद की वजह पाकिस्‍तान

नहीं चलेगा कोई बहाना

फैलन का यह बयान निश्चित तौर पर यूके की उस बदली हुई नीति की ओर इशारा करता है जो दक्षिण एशिया से जुड़ी है। मंगलवार से फैलन का तीन दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहर है और इस दौरे से पहले उन्‍होंने इंग्लिशन डेली हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के साथ बातचीत में यह बात कही है। फैलन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार में सबसे वरिष्‍ठ मंत्री हैं। उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन इस बात को पाकिस्‍तान के सामने एकदम साफ कर दिया है कि आतंकवाद पर कोई भी बहाना नहीं चलेगा। फैलन की प्रतिक्रिया इस परिप्रेक्ष्‍य में और भी ज्‍यादा अहम हो जाती है कि यूके यूरोपियन यूनियन से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। अब उसका ध्‍यान भारत पर ज्‍यादा है।

आतंकवाद और पाकिस्‍तान पर होगा चर्चा

अमेरिका की ओर से सितंबर 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद एक कड़ा संदेश पाकिस्‍तान को दिया गया था। फैलन ने कहा कि यूके ने भी इस हमले का विरोध किया था लेकिन इस बात पर सहमति जताई थी कि अब आतंकवाद के खिलाफ में और सख्‍त होना पड़ेगा। उन्‍होंने इसके साथ ही यह जानकारी भी दी कि भारत में उनके दौरे पर जो भी बातचीत होगा उसके केंद्र बिंदु में पाकिस्‍तान और यहां से दूसरे हिस्‍सों की ओर बढ़ रहा आतंकवाद भी होगा। फैलन ने कहा कि ब्रिटेन, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिशें कर रहा है क्‍योंकि इन संबंधों की वजह से ही अफगानिस्‍तान में कई मुश्किलें पैदा हो गई हैं। फैलन के मुताबिक यह बात पाकिस्‍तान आर्मी चीफ को भी साफ कर दी गई है। फैलन, पहले मुंबई में होंगे और यहां पर वह गाइडेड मिसाइल डेस्‍ट्रॉयर 'चेन्‍नई' का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद दूसरे कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद वह नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री अरुण जेटली और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल के साथ भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों और अंतराष्‍ट्रीय सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

Comments
English summary
Terrorism flowing from Pakistan says UK Defence secretary before arriving to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X