क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वोटिंग शुरू होने से पहले तक जारी रही हिलेरी-ट्रंप की जुबानी जंग,जानें किसने क्या कहा?

हिलेरी और ट्रंप के बीच वोटिंग शुरू होने से पहले तक आपसी तकरार और जुबानी जंग चलती रही।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहां सुबह 6 बजे से मतदान शुरू हो गया है।

मैदान में डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप मैदान में है। इससे पहले दोनों में जुबानी जंग आखिरी समय तक जारी रही।

donald trump, hillary clinton, us presidential elections 2016, us elections 2016, republican, d

हम पुल बनाएंगे

हम पुल बनाएंगे

मतदाताओं को खुद के पक्ष में लाने के लिए डोनाल्ड ने कहा कि 'आपके खड़े किए आंदोलन से अमेरिका फिर से सुरक्षित और मजबूत बनेगा'।

बता दें ट्रंप इससे पहले भी अमेरिकी जनता को आईएसआईएस और धर्म विशेष के बारे में बोल कर भड़काऊ बयान देते रहे हैं।

उन्होंने दावा किया है कि अगर वो राष्ट्रपति बने तो अमेरिका और मेक्सिको के बीच दीवार ऊंची की जाएगी।

वहीं हिलेरी क्लिंटन का कहना है हम पुल बनाएंगे दीवारें नहीं।

यह बात दीगर है कि पूरे चुनाव कैंपनिंग में जहां ट्रंप भड़काऊ भाषण और धर्म आधारित बाते कहते रहे वहीं हिलेरी नौकरी, शिक्षा और नरम नीति सरीखे मुद्दों पर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास करती दिखीं।

ट्रंप करते हैं भेदभाव!

ट्रंप करते हैं भेदभाव!

ट्रंप ने कहा है कि 'हम फिर से व्हाइट हाउस जीतने जा रहे हैं।' उनके यह कहने का अप्रत्यक्ष रूप से मतलब रंगभेद से जोड़कर देखा जा रहा है।

कैंपेन के दौरान ट्रंप के बयानों में भेदभाव साफ देखा जाता रहा है। इतना ही नहीं कुछ अमेरिकी सेलिब्रेटी उन्हें कुत्ता तक कह चुके हैं।

वहीं हिलेरी अपनी नरम नीति पर बरकरार रहते हुए कहा कि 'आपको विभाजन और एकता में से एक को चुनना है।'

मुझे लेडी गागा की जरूरत नहीं

मुझे लेडी गागा की जरूरत नहीं

ट्रंप ने हिलेरी की ओर से प्रचार में शामिल लेडी गागा और बेयोन्से पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि 'हमें न बेयोन्स की जरूरत है और ना लेडी गागा की।'

वहीं ट्रंप की नीतियों पर हमला करते हुए हिलेरी ने कहा कि 'अगर आप यह चाहते हैं कि भेदभाव कभी हमारा कानून न बने तो आप वोट कीजिए।'

बता दें कि हिलेरी का चुनाव में साथ देने के लिए लेडी गागा और बेयोन्से उनके साथ आई हैं।

आप साइंस पर भरोसा करत हैं

आप साइंस पर भरोसा करत हैं

ट्रंप ने कहा कि 'बड़ा सोचो'। ट्रंप पूरे कैंपेनिंग के दौरान महिलाओं पर टिप्पणी के कारण काफी नकारात्मक चर्चा का हिस्सा बने रहे।

इतना ही नहीं ट्रंप ने तेज आर्थिक विकास की बात कही है।

वहीं हिलेरी का कहना है कि 'आप साइंस पर भरोसा करते हैं और हमें क्लाइमेट चेंज पर काम करना है, तो वोट कीजिए।'

केवल मेरा या ट्रंप का भविष्य नहीं

केवल मेरा या ट्रंप का भविष्य नहीं

हिलेरी ने कहा है कि मत पत्र पर केवल मेरा या ट्रंप का नाम नहीं बल्कि ये तय करेगा किस तरह का देश हम चाहते हैं।

अपनी इस टिप्पणी से हिलेरी ने ट्रंप के भड़काऊ बयानों और महिला सुरक्षा सरीखे मुद्दों पर मतदाताओं का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश की है।

छोटे दिल के हैं ट्रंप!

छोटे दिल के हैं ट्रंप!

अपने बयानों और भेदभाव भरे विचारों के कारण ट्रंप अमेरिका के एक वर्ग में थोड़ी बहुत जगह बनाने को कामयाब हो गए हैं लेकिन हिलेरी उन्हें छोटे दिल का मानती हैं।

हिलेरी ने कहा है कि 'आप आशावादी बड़े दिल वाले अमेरिका के लिए वोट करें।'

कल रचेंगे इतिहास

कल रचेंगे इतिहास

हिलेरी ने सभी अमेरिकी मतदाताओं से अपील की है कि 'आज मैं आप से वोट करने के लिए कह रही हूं। कल मिलकर इतिहास रचेंगे।'

कुल मिलाकर यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाताओं के जेहन में कौन खुद को उतारने में सक्षम हो पाएगा।

Comments
English summary
Statements of Doanald trump and hilary clinton before us presidential elections 2016
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X