क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

75000 सैनिकों के साथ दक्षिण कोरिया-अमेरिका ने शुरू ​किया युद्ध अभ्यास

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

सियोल। उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की धमकी को दरनिकार कर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है। दोनों देशों को इससे पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले की धमकी भी दी थी।

south korea

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बीते कई दशकों से चला आ रहा है। पर इस साल की शुरूआत से अभी तक उत्तर कोरिया की तरफ से किए गए परमाणु बम समेत कई अन्य मिसाइलों के परीक्षणों ने दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कई देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया था।

उत्तर कोरिया ने​​​ जापान की तरफ छोड़ी मिसाइल, कई देश भड़केउत्तर कोरिया ने​​​ जापान की तरफ छोड़ी मिसाइल, कई देश भड़के

इसके बाद उत्तर कोरिया की मिसाइलों का जवाब देने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की सीमा पर हाई टेक डिफेंस मिसाइल स्थापित की थीं।

उत्तर कोरिया की सेना ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि अगर दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया की सीमा की तरफ आंख उठाने की कोशिश की। तो दोनों ही देशों को परमाणु हमलों का शिकार होना होगा और जिससे दोनों देश राख के ढेर में तब्दील हो जाएंगे।

उत्तर कोरिया ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर हमला करने के लिए हमारी पहली यूनिट तैयार हैं। यह बयान ऐसे समय में दिया गया जब दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया और अमेरिका एक साथ सैन्य अभ्यास कर रहे थे।

<strong>एनएसजी में भारत की नो एंट्री के लिए अमेरिका ने कहा चीन दोषी</strong>एनएसजी में भारत की नो एंट्री के लिए अमेरिका ने कहा चीन दोषी

दक्षिण कोरिया के मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के बयान पर कड़ा प्रतिरोध जाहिर करते हुए कहा कि हमारा सैन्य अभ्यास खुद को सुरक्षित बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने साफ किया कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मतलब प्योंग्यांग में हमला करने करना नहीं है।

यूलाची फ्रीडम गॉर्डियन ड्रिल में 12 दिनों तक संयुक्त रूप से युद्ध अभ्यास किया जाएगा। इस सैन्य अभ्यास में 25,000 अमेरिकन सैनिक और 50,000 दक्षिण कोरिया के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।

Comments
English summary
South Korea and america start drills despite N. Korea's nuclear threat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X