क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रहस्‍य: आधी रात न जाने कहां से लंदन की सड़कों में आ जाता है हि‍रणों का झुंड, जान‍िए पूरी घटना

Google Oneindia News

लंदन। लंदन की सड़कों पर हर रात कुछ ऐसा नजारा देखने को म‍िलता है जो वाकई रोचक है।दरअसल, यहां हर रात ह‍िरण्‍ााें का झुंड हर रात लंदन की सड़कों पर इकट्ठा हो जाते हैं। ये हिरण हर रात कहां से आते हैं और सुबह होते ही कहां गायब हो जाते हैं यह एक रहस्‍य है। कुछ का कहना है यह सरहद पार से आते हैं। इस अमेजिंग सीन को 47 साल की फोटोग्राफर ली बोरहम ने अपने कैमरे में कैद क‍िया है।

आधी रात लंदन की स्‍ट्र्रीट लाइट पर इकट्ठा हो जाते हैं ह‍िरण

स्‍ट्रीट लाइन की रोशनी भाती हैं इन हि‍रणों को

स्‍ट्रीट लाइन की रोशनी भाती हैं इन हि‍रणों को

वहां रह रहे लोगों को सुबह उठने पर पता चलता है क‍ि उनके पौधे पूरी तरह ब‍िखरे पड़े हैं, बगीचा भी अस्‍त व्‍यस्‍त है। हर्टफोर्डशायर के इलेक्ट्रिकल कॉन्‍ट्रेक्‍टर ने भी इन ह‍िरण्‍ााें को लंदन की सरहद पर स्‍ट्रीट लाइन के नीचे कई बार देखा है। अगर आप भी इन्‍हें देखना चाहते हैं तो आपको धैर्य पूर्वक इंतजार करना होगा। रात की जगमगाती रोशनी में यह ह‍िरण काफी खूबसूरत द‍िखते हैं।

क्‍या है आखिर इस नजारे का रहस्‍य

क्‍या है आखिर इस नजारे का रहस्‍य

हालांकि इसका रहस्‍य क्‍या है यह तो अभी तक पता नहीं चल पाया है क‍ि आखि‍र उन्‍हें जंगल की हरियाली से ज्‍यादा लंदन के सड़कों की स्‍ट्रीट लाइट क्‍यों पसंद है। कई रेज‍िडेंशियल के साथ तो ऐसा भी हुआ क‍ि वे उनका पूरा का पूरा बगीचा खा गए। सुबह उठे तो उन्‍होंने यह नजारा देखा और चक‍ित रह गए क‍ि ऐसा क‍िसने क‍िया है।

बहुत मुश्‍‍िकल से म‍िलती हैं ऐसी तस्‍वीरें

बहुत मुश्‍‍िकल से म‍िलती हैं ऐसी तस्‍वीरें

फोटोग्राफर ली का कहना है क‍ि मैं अक्‍सर नेचुरल तस्‍वीरों के लिए घर से बाहर रहता हूं। ऐसे में कुछ ड‍िफरेंट तलाशने की कोशिश होती है। तमाम सारी नेचुरल तस्‍वीरों में कई तस्‍वीरें ऐसी म‍िलती हैं जो यादगार होती है। हालांक‍ि रात के अंधेरे में ऐसी तस्‍वीरे खींचना काफी रोचक होता है लेकिन उतना ही ज्‍यादा चैलेंजिंग भी।

Comments
English summary
some deer caught streetlights secret urban deer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X