क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेप के टुकड़े पर एक साथ चिपक गए सांप और छिपकली, छुड़ाना हुआ मुश्किल

दुनिया में बढ़ रहे प्लास्टिक के इस्तेमाल से जीव-जंतुओं को कितना नुकसान हो रहा है, इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में एक मामूली सा पेपर मास्किंग टेप एक सांप और छिपकली के लिए जानलेवा साबित हुआ। एक सांप और छिपकली एक टेप पर चिपक गए जिससे उन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल हो गया।

Google Oneindia News

Recommended Video

Bizarre: जब एक साथ चिपक गए Snake और Lizard | वनइंडिया हिंदी

कैनबरा। दुनिया में बढ़ रहे प्लास्टिक के इस्तेमाल से जीव-जंतुओं को कितना नुकसान हो रहा है, इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में एक मामूली सा पेपर मास्किंग टेप एक सांप और छिपकली के लिए जानलेवा साबित हुआ। एक सांप और छिपकली एक टेप पर चिपक गए जिससे उन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल हो गया। उन्हें रेस्क्यू करने वाले ग्रुप वायर्स नॉर्थन रिवर्स ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि कुछ भी बाहर फेंकते वक्त वो ध्यान रखें, क्योंकि ये जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

Snake

ऑस्ट्रेलिया में वाइल्डलाइफ के लिए काम करने वाली संस्था वायर्स नॉर्थन रिवर्स ने फेसबुक पर लोगों से अपील की है बाहर कुछ भी नहीं फेंके। संस्था ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'जब हमें फोन आया कि एक सांप प्लास्टिक टेप में चिपक गया है तो हमें लगा कि वो भारी ड्यूटी प्लास्टिक टेप में फंसा होगा लेकिन हम ये देखकर चौंक गए कि वो एक आम से पेपर मास्किंग टेप में चिपका था। सबसे हैरानी की बात थी कि उसके साथ एक छिपकली भी चिपकी हुई थी।' टेप में चिपका सांप ड्वार्फ क्राउन स्नेक था जिसकी लंबाई 25 सेंटीमीटर तक हो सकती है। ये सांप ज्यादा जहरीले नहीं होते।

संस्था के कर्मचारियों के लिए सांप और छिपकली को बचाना काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों ही जीव काफी नाजुक थे। दो कर्मचारियों ने सांप के सिर को पकड़ा और पानी में टेप को भिगा कर उन्हें छुड़ाया गया। संस्था ने लिखा कि शुक्र है कि टेप पानी से निकल गया लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो ये जानलेवा साबित हो सकता था। संस्था ने लोगों से अपील की है कि कूड़ा फेंकते वक्त वो अपनी जिम्मेदारियों का खयाल रखें।

ये भी पढ़ें: पॉपस्टार रिहाना ने दर्ज कराई Snapchat के ऐड पर आपत्ति, कंपनी को हुआ 52 अरब करोड़ का नुकसान

Comments
English summary
Snake And Lizard Rescued After Getting Stuck On Paper Masking Tape In Australia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X