क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 6 सबसे महंगे हीरे

हांगकांग में एक दुर्लभ किस्म के गु़लाबी हीरे की नीलामी 7.1 करोड़ डॉलर (करीब 462 करोड़ रुपये) में हुई है. हीरों की बिक्री में ये एक नया विश्व रिकॉर्ड है. अंडे के आकार वाला 'पिंक स्टार' नाम का ये हीरा 59.6 कैरेट का है. साल 2013 में ये बिक्री के लिए आया था लेकिन इसके ख़रीददार क़ीमत चुकाने से मुकर गए थे.दुनिया भर में करोड़ों में बिकने वाले ये मंहगे हीरे आखिर खरीदता कौन है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हीरा
Getty Images
हीरा

हांगकांग में एक दुर्लभ किस्म के गु़लाबी हीरे की नीलामी 7.1 करोड़ डॉलर (करीब 462 करोड़ रुपये) में हुई है. हीरों की बिक्री में ये एक नया विश्व रिकॉर्ड है.

अंडे के आकार वाला 'पिंक स्टार' नाम का ये हीरा 59.6 कैरेट का है. साल 2013 में ये बिक्री के लिए आया था लेकिन इसके ख़रीददार क़ीमत चुकाने से मुकर गए थे.

462 करोड़ रुपये में बिका गुलाबी हीरा

बढ़ी हीरे की ऑनलाइन ख़रीदारी

इससे पहले ऊंचे दामों में बिके 5 हीरे-जवहरात ये थे -

ओपनहाइमर ब्लू - मई 2016 में 'ओपनहाइमर ब्लू' हीरा 5.06 डॉलर यानी 329 करोड़ रुपये में बिका था. 14.62 कैरट के इस हीरे को जेनेवा के क्रिस्टी ऑक्शन हाउस ने फ़ोन के ज़रिए हुई नीलामी में बेचा था. हीरे को किसने खरीदा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

'पिंक स्टार' हीरा
EPA
'पिंक स्टार' हीरा

ब्लू मून - नवंबर 2015 में एक अंगूठी पर लगे 12.03 कैरेट 'ब्लू मून' हीरे की नीलामी हुई थी. हांगकांग के व्यवसायी जोसफ लू ने इसके लिए 4.84 करोड़ डॉलर यानी 315 करोड़ रुपये दिए थे.

उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी के लिए इस हीरे को खरीदा और अपनी बेटी के नाम पर इसका नाम रखा 'ब्लू मून ऑफ जोसेफ़ाइन'.

सनराईज़ रूबी - गाढ़े लाल रंग के इस 25.59 कैरट के ' 'सनराईज़ रूबी' जवाहरात को एक व्यक्ति ने 3 करोड़ डॉलर यानी 195 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2015 में इतने ऊंचे दाम पर बिका ये जवाहरात हीरे के बाद बिका सबसे कीमती पत्थर था.

जंगल, जनजाति और हीरा

धातु जो हीरे से भी है कठोरदी

'ओपनहाइमर ब्लू' हीरा
AFP
'ओपनहाइमर ब्लू' हीरा

नारंगी हीरा - नवंबर 2013 में क्रिस्टी ऑक्शन हाउस ने 'दुनिया के सबसे बड़े नारंगी हीरे' की नालामी की थी. उस वक्त ये हीरा प्रति कैरट सबसे अधिक दाम पर बिका था. ये हीरा 15.6 करोड़ रुपये प्रति कैरट के दाम पर बिका था.

ग्राफ़ पिंक - 27.78 कैरट के 'चमकदार ग़ुलाबी रंग' के इस हीरे को अब तक पाए गए कुछ सबसे बड़े हीरों में गिना जाता है.

इसकी नीलामी 4.62 करोड़ डॉलर यानी 300 करोड़ रुपये में हुई थी. नवंवर 2010 को नीलामें के लिए आए इस हीरे को उस समय सबसे महंगे दाम पर बिका हीरा माना गया. इसे जाने माने ब्रितानी डीलर लॉरेंस ग्राफ़ ने खरीदा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
six most costly diamonds of the world
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X