क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें 'स्‍नोजिला' में कैसे जम गया न्‍यूयॉर्क और वाशिंगटन

Google Oneindia News

वाशिंगटन। 'स्‍नोजिला' यह नाम है अमेरिका में आए उस बर्फ के तूफान का जिसने यहां के लोगों को खूब परेशान किया और डराया। अब स्‍नोजिला गुजर चुका है लेकिन लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं।

इस तूफान की वजह से अमेरिका में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लोगों को अब ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है।

वहीं दूसरी ओर नासा ने अंतरिक्ष से बर्फ के इस तूफान के गुजर जाने के बाद एक तस्‍वीर भी जारी की है। इस तस्‍वीर में आपको साफ-साफ नजर आएगा कि कैसे अमेरिका इस समय एक सफेद चादर की तरह लगने लगा है।

तूफान की वजह से अमेरिका के 11 राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और करीब साढ़े आठ करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और देखिए नासा की वह तस्‍वीर जिसमें अतंरिक्ष से सफेद अमेरिका का नजारा कैमरे में कैद किया गया। इसके साथ ही अमेरिका के कुछ और हिस्‍सों की तस्‍वीरें भी यहां मौजूद हैं।

नासा ने खींची तस्‍वीर

नासा ने खींची तस्‍वीर

नासा ने अपने विजिबल इंफ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूइट यानी वीआईआईआरएस सैटेलाइट के जरिए यह तस्‍वीर ली गई है। इस तस्‍वीर में अमेरिका के साथ ही साथ अटलांटिक और कनाडा के हिस्‍सों को भी कैद किया गया है।

एक मीटर तक जमी बर्फ

एक मीटर तक जमी बर्फ

पिछले 100 वर्षों में अमेरिका में आया यह सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है और इसे 'स्‍नोजिला' नाम दिया गया है। इस तूफान की वजह से न्‍यूयॉर्क में ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई। अमेरिका के कई इलाकों में एक मीटर से ज्‍यादा बर्फ जमने की खबरें हैं।

जम गया व्‍हाइट हाउस भी

जम गया व्‍हाइट हाउस भी

तूफान की वजह से वाशिंगटन में व्‍हाइट हाउस भी जम गया और राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को राष्‍ट्रपति भवन के अंदर ही रहने को कहा गया। वाशिंगटन के अलावा उत्तर कैरोलाइना, टेनेसी, मैरीलैंड, वर्जीनिया, फिलाडेल्फिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क तूफान से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं।

40 इंच तक जमी है बर्फ

40 इंच तक जमी है बर्फ

अमेरिका के कई राज्‍यों में 40 इंच तक बर्फ जमा हो गई है। अब जब‍ि क तूफान कमजोर पड़ गया है तो बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया है लेकिन इस काम को एक चुनौतीपूर्ण कार्य करार दिया गया है। बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से अलग-अलग हिस्‍से में 30 लोगों की मौत हो गई है।

सड़कों पर फंसे हैं लोग

सड़कों पर फंसे हैं लोग

इस तूफान की वजह से अमेरिका के करीब 1.5 लाख घरों से बिजली गायब है। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ जगहों पर गाड़‍ियां 12 घंटे से ज्‍यादा समय से सड़कों पर अटकी हैं जिसकी वजह से लोग अपने घरों को नहीं पहुंच पा रहे हैं।

बंद रहा वाशिंगटन का एयरपोर्ट भी

बंद रहा वाशिंगटन का एयरपोर्ट भी

इस तूफान की वजह से न्यूयॉर्क आने वाली लगभग सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कोएमो ने लोगों के पुलों, अंडरग्राउंड सबवे और सड़कों का प्रयोग करने पर रोक लगा दी है। वहीं वांशिगटन के एयरपोर्ट को भी फिलहाल कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।

अमेरिका में बर्फ की आफत

अमेरिका में बर्फ की आफत

इस तूफान की वजह से अमेरिका के केन्टुकी और पेन्सिल्वेनिया में 12 घंटों तक ट्रैफिक जाम होने की भी खबरें भी आई हैं। इस ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए कोशिशें जारी हैं। नेशनल वेदर सर्विस की ओर से दी गई चेतावनी के मुताबिक यह तूफान 16,000 किलोमीटर तक जा सकता है।

Comments
English summary
From New York to Washington, entire US is shivering from cold and blizzard. Situation has forces authorities to declare emergency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X