क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब और भारत हथियारों के सबसे बड़े खरीदार

  • सऊदी अरब और भारत ने सौ अरब डॉलर और साठ अरब डॉलर के हथियार ख़रीदे.
  • यह बात ब्रिटिश विश्व स्तर पर जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है.

 

By अतहर काज़मी - बीबीसी उर्दू, लंदन
Google Oneindia News
भारत, सऊदी अरब
Getty Images
भारत, सऊदी अरब

पिछले दस साल के दौरान ब्रिटेन सबसे हथियार निर्यात करने वाले देशों की सूची में दूसरे नंबर पर रहा जबकि सऊदी अरब और भारत विश्व स्तर पर नवीनतम हथियारों के सबसे बड़े ख़रीदार हैं.

सऊदी अरब और भारत ने साल 2007 और 2017 के बीच तकरीबन सौ अरब डॉलर और साठ अरब डॉलर के हथियार और गोला-बारूद ख़रीदे.

यह बात ब्रिटिश सरकार की ओर से विश्व स्तर पर हथियारों की ख़रीद और बिक्री के संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है.

ब्रिटेन की तरफ से इसी सप्ताह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार साल 2007 से 20016 के बीच ब्रिटेन ने लगभग 110 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण बेचा जबकि अमरीका लगभग 250 अरब डॉलर के निर्यात के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है.

'ज़िद कर रहे हैं क़तर के अमीर तमीम बिन'

नाकाबंदी के बाद पहली बार बोले क़तर के अमीर

भारत, सऊदी अरब
AFP
भारत, सऊदी अरब

सऊदी अरब बड़ा ख़रीदार

रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और भारत के अलावा 2007 से 2017 के बीच हथियार ख़रीदने वाले दस बड़े देशों में क़तर, मिस्र और इराक़ शामिल हैं.

सऊदी अरब की गिनती ब्रिटिश हथियारों को खरीदने वाले सबसे बड़े देशों में होती है. पिछले तीन साल के दौरान सऊदी अरब ने ब्रिटेन से लगभग चार अरब पाउंड के हथियार ख़रीदे.

इस अवधि के दौरान सऊदी अरब ने यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों से लगभग चार अरब यूरो के हथियार भी ख़रीदे.

सऊदी अरब का वो खामोश शहर

क़तर संकट: सऊदी और उसके साथी क्यों पड़े नरम?

मध्य पूर्व के देश

रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश हथियारों के बड़े ख़रीदार मध्य पूर्व के देश ही हैं. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 में ब्रिटेन की ओर से लगभग सात अरब पाउंड हथियार बेचे गए जिसमें से 58 फ़ीसदी हथियार मध्य पूर्व के देशों को बेचा गया.

ये चलन किसी केवल किसी एक साल का नहीं है. पिछले दस साल के दौरान ब्रिटेन ने जितने हथियार और रक्षा उपकरण बेचे हैं, उनमें से 57 फ़ीसदी हथियार मध्य पूर्व के देशों के आयुध भंडारों में ही गए हैं.

इस सिलसिले में ब्रिटिश सरकार को मानवाधिकार संगठनों की ओर से लगातार आलोचना का सामना भी करना पड़ता रहा है.

क़तर की न्यूज़ एजेंसी को किसने हैक किया?

क़तर पर उल्टा पड़ रहा है सऊदी अरब का दांव

हथियारों की आपूर्ति

हथियारों की अंतरराष्ट्रीय खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध के लिए काम करने वाली संस्था 'कैम्पेन अगेंस्ट आर्म्स-ट्रेड' के अनुसार यमन पर युद्ध थोपने के बावजूद ब्रिटेन ने सऊदी अरब को हथियारों की आपूर्ति बंद नहीं की है.

संगठन के अनुसार साल 2015 में यमन पर बमबारी की शुरुआत के बाद से सऊदी अरब ने यमन के आम लोगों को कई बार निशाना बनाया है और उस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप भी लगता रहा है. लेकिन इसके बावजूद ब्रिटेन की ओर से बड़े पैमाने पर सऊदी अरब को हथियार आपूर्ति जारी है.

संगठन ने सऊदी अरब को ब्रिटिश हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए ब्रिटिश हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन इस महीने होने वाली सुनवाई के बाद अदालत ने संगठन की याचिका ख़ारिज कर दी.

अदना सा क़तर क्यों बना खाड़ी देशों की आंख की किरकिरी?

क़तर पर संकट से क्या ईरान की होगी चांदी?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Saudi Arabia and India the largest buyer of weapons
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X