क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन ने दी ट्रंप को धमकी, सीरिया पर हमलों के बाद अब नतीजों के लिए रहें तैयार

सीरिया पर अमेरिकी हमलों के बाद रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन ने अमेरिका और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को नकारात्‍मक नतीजों की चेतावनी। कहा हमला एक संप्रभु देश के खिलाफ हुआ हमला है।

Google Oneindia News

मॉस्‍को। सीरिया पर अमेरिकी मिसाइल हमलों ने रूस और अमेरिका के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्‍तों को और तनावपूर्ण बना दिया है। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने इन हमलों को एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया हमला बताया है।

पुतिन ने दी ट्रंप को धमकी, सीरिया पर हमलों के बाद अब नतीजों के लिए रहें तैयार

ट्रंप के सीरिया पर बयान को बताया झूठ

रूस की न्‍यूज एजेंसी इतर तास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने राष्‍ट्रपति पुतिन की ओर से बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन ने सीरिया पर अमेरिकी हमले को मनगढ़ंत कहानी बनाकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया आक्रमण माना है।' सीरिया में नागरिकों पर किए गए केमिकल अटैक के जवाब में अमेरिका ने शुक्रवार तड़के सीरिया के एयरबेस को हमला बनाना शुरू किया है। इसे अब तक का सबसे बड़ा सैन्‍य हमला बताया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों से अपील की है कि वे सीरिया में खून-खराबे को खत्‍म करने के लिए साथ आएं। आपको बता दें कि सीरिया की असद सरकार को रूस और ईरान का सबसे बड़ा समर्थन हासिल है। अमेरिका ने सीरिया पर 60 टॉमहॉक मिसाइलों से हमला बोला है।

नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे अमेरिका

इस हमले के साथ ही रूस ने इस बात को साफ कर दिया है कि अब अमेरिका के साथ किसी भी तरह से आतंकवाद के खिलाफ गठजोड़ बनने की कोई संभावनर नहीं है। रूस की विदेश मामलों की समिति के मुखिया कोनस्‍टैनटिन कोशाशेवने कहा है कि रूस की क्रूज मिसाइलें आतंकवादियों पर हमला बोलती हैं लेकिन अमेरिका की मिसाइलें सीरिया की सरकारी सेनाओं पर हमला कर रही हैं जो आतंकवाद को रोकने के लिए लड़ रही हैं। पुतिन का मानना है कि अमेरिका ने यह कदम ईराक में हो रही मौतों से ध्‍यान हटाने के लिए उठाया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिका को नकारात्‍मक नतीजें भुगतने की चेतावनी भी दी है।

English summary
Russian President Vladimir Putin warns US for negative results after Missile attack in Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X