क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: आसमान में मिग की टक्‍कर से बाल-बाल बचा नाटो का F-16 जेट

Google Oneindia News

ओस्‍लो। यूक्रेन के मुद्दे को लेकर रूस का अमेरिका के साथ ही सभी बड़े देशों के साथ तनाव पिछले करीब सात माह से जारी है लेकिन अब तो आसमान में भी यह तनाव नजर आने लगा है।

मॉस्‍को में दर्ज कराई शिकायत

मंगलवार को नॉर्वे की ओर से जानकारी दी गई है कि रूस के फाइटर जेट मिग उस समय नॉर्वे के फाइटर जेट एफ-16 के सामने आ गया, जब यह नाटो के एक मिशन पर था। इस घटना का वीडियो भी जारी कर दिया गया है और नॉर्वे की ओर से मॉस्‍को में एक शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।

नॉर्वे की सेना के प्रवक्‍ता ब्रायंजर स्‍टोरडल की ओर से कहा गया है कि रशियन पायलट का बर्ताव बहुत ही अजीब था। रविवार को नॉर्वे ने 26 सेकेंड की एक क्लिप देखी है और इसी क्लिप के आधार पर रूस के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है। इस क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि अचानक से ही मिग ने एफ-16 को घेरने की कोशिश की।

रूस के साथ बढ़ा तनाव

इस घटना के बाद से ही रूस और नाटो सदस्‍य देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अब इन दावों के बाद रूस की ओर से क्‍या जवाब दिया जाता है, यह देखने वाली बात होगी।

नॉर्वे की ओर से जो क्लिप रिलीज की गई है उसके मुताबिक मिग-31 और एफ-16 के बीच सिर्फ 20 मीटर की दूरी है और एफ-16 का पायलट काफी जोर से चिल्‍लाते हुए अपने जेट को वहां से निकालकर ले जाता है।

स्‍टोरडल की मानें तो उन्‍हें नहीं पता कि यह सिर्फ गलती से हुआ या फिर मिग के पायलट ने जानबूझकर यह हरकत की। यह घटना नॉर्थ नॉर्वे के इंटरनेशनल एयरस्‍पेस पर घटी। वहीं घटना का समय और इसका दिन क्‍या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नॉर्वे नाटो का सदस्‍य देश है और हाल के वर्षों में उसकी ओर से रूस की तरफ से एयरस्‍पेस में घुसपैठ की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन अब उसका कहना है कि रूस ने इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है जिस पर नॉर्वे को आपत्ति है।

घुसपैठ में 50 प्रतिशत का इजाफा

नॉर्वे की मानें तो उसकी एयरफोर्स ने 43 मौकों के दौरान क म से कम 70 रशियन जेट्स को देखा है। जबकि वर्ष 2013 में यह आंकड़ा सिर्फ 51 ही था। वहीं नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन स्‍टोलटेनबर्ग की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में रूस के फाइटर जेट्स की ओर से घुसपैठ में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Comments
English summary
Russian fighter jet MiG and Norwegian jet F-16 have narrow escape while flying.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X