क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन डरने वाला नहीं है: टेरीज़ा मे

लंदन में संसद के बाहर और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुई कथित आतंकी घटना के बाद दुनिया भर के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
लंदन हमला
AFP
लंदन हमला

लंदन में संसद के बाहर और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुई कथित आतंकी घटना के बाद दुनिया भर के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "हमें गर्व है अपने पुलिस वालों की बहादुरी पर. हम ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं है. लंदन को कुछ नहीं होगा. ये महान शहर बाक़ी दिनों की तरह फिर जागेगा. यहां के लोग फिर से बसों और ट्रेन में सफ़र करके अपने दफ़्तर जाएंगे. यहां घूमने आए लोग बाक़ी दिनों की तरह ही लंदन की ख़ूबसूरती का लुत्फ़ उठाएंगे. हम मृतकों और घायलों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करते हैं."

आइए देखते हैं दुनिया भर के नेताओं ने और क्या कहा.

अमरीका

डोनल्ड ट्रंप
EPA
डोनल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में अमरीका ब्रिटेन के साथ है. मीडिया को संबोधित करते हुए स्पाइसर ने कहा, "हम लंदन में हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं साथ ही जिस तेज़ी से ब्रिटिश पुलिस ने घटना से निपटने में जो तेज़ी दिखाई है उसकी हम सराहना करते हैं. मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हमारी प्रार्थना है. हमले के ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने में हम ब्रिटेन के साथ पूरा सहयोग करेंगे."

तस्वीरों में लंदन हमला

फ़्रांस

फ़्रांस्वां ओलांद
EPA
फ़्रांस्वां ओलांद

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वां ओलांद ने कहा कि उनका देश ब्रिटेन के लोगों के साथ है.

उन्होंने कहा, "फ़्रांस के लोग इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. हम टेरीज़ा मे को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाते हैं, जो ख़ुद हमले के वक़्त संसद में मौजूद थीं."

ऑस्ट्रेलिया

मैल्कम टर्नबुल
AFP
मैल्कम टर्नबुल

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा, "पूरा ऑस्ट्रेलिया आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में ब्रिटेन के साथ मज़बूती से खड़ा है. घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम सहानुभूति व्यक्त करते हैं."

सादिक़ ख़ान, लंदन के मेयर

सादिक़ ख़ान
Press Association
सादिक़ ख़ान

"मैं मारे गए लोगों और घायलों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं पुलिस कर्मियों की बहादुरी को सलाम करता हूं. हम लंदन निवासी ऐसे कायराना हमलों से डरने वाले नहीं है. मैं लंदन वासियों से कहना चाहूंगा कि अगले कुछ दिन हमारे पुलिस कर्मी हथियार के साथ सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे. आप उन्हें हर मुमकिन सहयोग दें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Reactions of leaders on London parliament attack.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X