क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बूढ़े हो रहे बराक ओबामा लेकिन मिशेल अभी तक जवान

Google Oneindia News

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि राष्ट्रपति पद के आठ साल के कार्यकाल के दौरान उनकी उम्र तो बढ़ी है लेकिन प्रथम महिला के तौर पर देश को लगातार 'प्रेरित' करती रहने वाली उनकी पत्‍नीमिशेल की उम्र नहीं बढ़ी है और वह आज भी जवान हैं।

michelle-obama-barack-obama

<strong>पढ़ें-राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की नाइट लाइफ और उनका वीकएंड</strong>पढ़ें-राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की नाइट लाइफ और उनका वीकएंड

ओबामा को याद आया 2004

54 वर्ष के ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कंवेशन में अपनी पार्टी के हजारों डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से कहा कि आज से 12 साल पहले आज की ही रात उन्‍होंने पहली बार इस कनवेंशन को संबोधित किया था। ओबामा वर्ष 2004 की बात कर रहे थे जब बोस्टन में डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेशन हुआ था।

पढ़ें-तस्‍वीरों में देखिए सात वर्षों में राष्‍ट्रपति ओबामा पर उम्र का असर

बदल गया है समय

ओबामा ने कहा कि तब लोग उनकी दो छोटी बेटियों- मालिया और साशा से मिले थे, जो आज दो बेहतरीन युवा महिलाएं बन गई हैं, जिन पर उन्‍हें गर्व है। ओबामा के मुताबिक उनकी होनहार पत्नी और साथी मिशेल को लोगों ने पसंद किया था, जिसने उन्‍हें एक बेहतर पिता और बेहतर पुरुष बनाया।

<strong>पढ़ें-कमाई के मामले में राष्‍ट्रपति ओबामा नंबर 4 तो नंबर 1 कौन?</strong>पढ़ें-कमाई के मामले में राष्‍ट्रपति ओबामा नंबर 4 तो नंबर 1 कौन?

मिशेल ने दी प्रेरणा

ओबामा मानते हैं कि मिशेल ने प्रथम महिला के तौर पर हमारे देश को प्रेरित किया है। मिशेल एक ऐसी महिला हैं, जिनकी उम्र एक भी दिन बढ़ी नहीं है।

ओबामा ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। उनकी बेटियां उन्‍हें हर समय इस बात की याद दिलाती हैं और कहती हैं कि वह, डैडी आप बहुत बदल गए हो और ये सच है।

तब ओबामा को हुई थी घबराहट

ओबामा की इस बात सुनकर दर्शक ठहाके लगाने लगे। उन्होंने आगे कहा कि बोस्टन में पहली बार संबोधन के दौरान वह बहुत यंग थे और इतनी बड़ी भीड़ को संबोधित करने में शायद थोड़ी घबराहट भी हो रही थी। लेकिन वह विश्वास से भरपूर थे। ओबामा ने अमेरिका को एक उदार, बड़े दिल वाला देश बताया जिसने उनकी कहानी को और सबकी कहानियों को संभव बनाया है।

Comments
English summary
President Barack Obama says he is aging but wife Michelle is still young.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X