क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सात मुसलमान देश से आने वाले शरणार्थियों को किया बैन

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिकी शरणार्थी पुर्नवास कार्यक्रम 120 दिनों के लिए स्‍थगित किया। सात मुसलमान देशों के नागरिकों को अब 90 दिनों तक नहीं मिलेगा कोई वीजा।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही शरणार्थियों पर कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। अमेरिका से चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवाद का सफाया करने के मकसद से उन्‍होंने सात मुसलमान देशों से आने वाले मुसलमान शरणार्थियों को बैन कर दिया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने यह कदम अमेरिकी शरणार्थी पुर्नवास कार्यक्रम को स्‍थगित करके उठाया है।

president-trump-muslim-entry-executive-order-100-राष्‍ट्रपति-डोनाल्‍ड-ट्रंप-मुसलमान-देश-शरणार्थी.jpg

चरमपंथी इस्‍लाम से अमेरिका की सुरक्षा

शुक्रवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक नया एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर साइन किया है। इस ऑर्डर के तहत ही अमेरिका में सात मुसलमान देशों सीरिया, इरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन और सोमालिया से आने वाले शरणार्थियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में यह वादा भी किया था कि वह सत्‍ता में आते ही शरणार्थियों पर सख्‍त कदम उठाएंगे। उन्‍होंने कहा है कि वह अमेरिका को चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवादियों से सुरक्षित बना रहे हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ऑर्डर को साइन करने के बाद पेंटागन से कहा, 'यह काफी बड़ा मसला है। विदेशी आतंकवादी जो अमेरिका में दाखिल होते हैं उनसे देश की रक्षा करनी है।' राष्‍ट्रपति ट्रंप के मुताबिक वह चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवादियों को अमेरिका से दूर रखने के लिए वह नए कड़े कदम उठा रहे हैं। वह उन्‍हें यहां पर नहीं देखना चाहते हैं।

पर्यटकों को भी 90 दिनों तक नो वीजा

ट्रंप ने पेंटागन में ऑर्डर को साइन किया और कहा कि हम सिर्फ उन्‍हीं लोगों को देश में एंट्री देंगे जो अमेरिका को सपोर्ट करेंगे और यहां के लोगों से प्‍यार करेंगे। ट्रंप ने अमेरिका के शरणार्थी कार्यक्रम को 120 दिनों के लिए स्‍थगित कर दिया है। वहीं जांच के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। नए नियमों के तहत अब सिर्फ उन्‍हीं लोगों को अमेरिका में एंट्री मिलेगी जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं होंगे। वहीं सीरिया से आ रहे शरणार्थियों को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ उन्‍हीं शरणार्थियों को आने की मंजूरी मिलेगी जिनके बारे में राष्‍ट्रपति यह फैसला नहीं लेते कि वह व्‍यक्ति देश के लिए कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा सीरिया, इरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, यमन और सूडान के शरणार्थियों या फिर पर्यटकों को अगले 90 दिनों तक कोई वीजा नहीं दिया जाएगा। वहीं इन देशों से आने वाले अल्‍पसंख्‍यक जैसे क्रिश्चियंस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Comments
English summary
President Donald Trump signed a new executive order banning seven Muslims nations refugees and vows to end radical Islam from US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X