क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने आयरलैंड से कहा सुरक्षा परिषद में करे भारत का समर्थन

Google Oneindia News

डबलिन। बुधवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से पहले आयरलैंड पहुंचे तो कई तरह के वादों के बीच ही उन्‍होंने आयरिश पीएम एंडी केनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए समर्थन की अपील भी की।

पीएम मोदी ने आयरलैंड से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता और न्यूक्लियर सप्‍लायर ग्रुप की सदस्यता के लिए भारत समर्थन करने की अपील की। मोदी ने आयरलैंड के अपने समकक्ष के साथ बातचीत में बढ़ते आतंकवाद एवं कट्टरपंथ समेत वैश्विक चुनौतियों के बारे में व्यापक चर्चा की।

आगे की स्‍लाइड में देखिए 60 वर्ष बाद कैसे आयरलैंड में किसी भारतीय पीएम का स्‍वागत किया गया।

पीएम मोदी और एंडा केनी की मीटिंग

पीएम मोदी और एंडा केनी की मीटिंग

पीएम मोदी ने अपने समकक्ष इंडा केनी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उम्मीद जतायी कि भारत की आईटी कंपनियों की जरूरतों के अनुरूप आयरलैंड की वीजा नीति संवेदनशील बनेगी।

आतंकवाद का जिक्र

आतंकवाद का जिक्र

पीएम मोदी ने पीएम केनी के साथ ज्‍वाइंट स्‍टेटमेंट के दौरान कहा कि आतंकवाद, कट्टरवाद और यूरोप एवं एशिया की स्थिति सहित अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने पर खुशी।

केनी ने मोदी को गिफ्ट की जर्सी

केनी ने मोदी को गिफ्ट की जर्सी

आयरिश पीएम एेंडा केनी ने पीएम मोदी को उनके नाम की एक जर्सी गिफ्ट में दी।

60 वर्ष बाद भारतीय पीएम आयरलैंड में

60 वर्ष बाद भारतीय पीएम आयरलैंड में

पीएम मोदी 60 वर्षों में आयरलैंड पहुंचने वाले भारतीय पीएम हैं, उनसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरु ने आयरलैंड का दौरा किया था।

क्‍या दिया पीएम मोदी ने गिफ्ट में पीएम केनी को

क्‍या दिया पीएम मोदी ने गिफ्ट में पीएम केनी को

पीएम मोदी ने आयरलैंड के पीएम को दो आयरिश अधिकारियों थॉमस ओल्‍डहम (1816-1878) और सर जॉर्ज अब्राहम ग्रीयरसन (1851-1941) से जुड़े अहम दस्‍तावजे गिफ्ट किए जो भारत में किए गए उनके योगदानों से जुड़ी हैं। इसके अलावा चांदी की दस्‍तकारी, संगमरमर और बलुआ पत्‍थर की एक आकृति भी गिफ्ट किया है।

जर्सी पाकर खुश पीएम मोदी

जर्सी पाकर खुश पीएम मोदी

पीएम मोदी के चेहरे से साफ झलक रहा था कि उन्‍हें आयरिश पीएम से मिला गिफ्ट काफी पसंद आया।

भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी

भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी आयरलैंड में बसे भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे। उन्‍होंने सबसे पहले तो वहां रहने वाले भारतीयों से क्षमा मांगी। उनका कहना था कि वह भारतीयों को ज्‍यादा टाइम न दे पाने की वजह से दुखी हैं।

पीएम मोदी ने बताईं भारत और आयरलैंड की विशेषताएं

पीएम मोदी ने बताईं भारत और आयरलैंड की विशेषताएं

पीएम मोदी ने कहा कि आयरलैंड और भारत की जो विशेषताएं हैं कुछ मूल्‍य बहुत किसी न किसी कारण से, एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जैसे भारत में सत्‍य के लिए जीना-मरना।

पीएम ने कहा थैंक्‍स

पीएम ने कहा थैंक्‍स

पीएम मोदी ने इसके बाद कहा कि उन्‍हें सबसे मिलने का अवसर मिला इस वजह से वह काफी खुश हैं। लेकिन इतने कम समय में भी उन्‍हें सुनने के लिए भारतीय इकट्ठा हुए इसके लिए वह आभारी हैं।

मजबूत सहयोगी बनेंगे भारत और आयरलैंड

मजबूत सहयोगी बनेंगे भारत और आयरलैंड

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एशिया का ऐसा पहला देश था जिससे आयरलैंड ने राजनयिक संबंध स्थापित किये, अब हम एशिया में आपका एक मजबूत सहयोगी बन सकते हैं।

Comments
English summary
PM Narendra Modi asks Ireland to support India in UNSC United Nations. PM Modi has met Irish PM on Wednesday and addressed Indians while his first Ireland visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X