क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीयों के बीच सिंगापुर को पीएम मोदी ने बताया लिटिल इंडिया

Google Oneindia News

सिंगापुर। पीएम नरेंद्र मोदी इस समय सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। इस संबोधन के साथ ही उनका दो देशों का दौरा खत्‍म हो जाएगा। पीएम मोदी के सिंगापुर दौर के पर दोनों देशों के बीच 10 समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।

pm-modi-singapore

सिंगापुर में पीएम मोदी ने क्‍या कहा

  • पीएम मोदी ने सिंगापुर में जब भारतीयों के बीच इस देश को 'लिटिल इंडिया' बताया।
  • आज दुनिया भरोसे से भारत को देख रही है।
  • ऐसा मोदी के कारण नहीं, बल्कि आप जैसे लोगों की वजह से है।
  • दूध के ग्लास में जैसे चीनी मिल जाती है वैसे पारसी भी भारतीय समुदाय में घुल मिल गए।
  • इसी तरह भारतीय भी दूसरे देशों में सदियों से घुल-मिल रह रहे हैं।
  • पूरा विश्व भारत की तरफ एक विश्वास से देख रहा है।
  • इसका कारण विदेशों में बसेआप मेरे भाई-बहन हैं।
  • भारत सिंगापुर से काफी कुछ सीख सकता है।
  • दुनिया बदल रही है तो क्‍या भारत को नहीं बदलना चाहिए।
  • सिंगापुर एक उदाहरण है कि कैसे एक जगह पर पीढ़‍ियों ने 50 वर्षों में विकास का एक दौर देखा है।
  • जब सिंगापुर को याद करता हूं तो एक विश्‍वास पैदा होता है।
  • भारत के लोगों ने अब बदलाव की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
  • मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज देश के 40 लाख परिवारों ने गैस सब्सिडी त्‍याग दी है।
  • महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री जैसे लोग कुछ कहें और लोग मान लें तो गले से उतर जाता है।
  • लेकिन जब एक चाय वाला कुछ कहे और लोग मान लें तो भरोसा होता कि देश ऊचाईयों पर जाएगा।
  • चुनावों से पहले मीडिया को लगता था कि विदेश नीति के क्षेत्र में मुझे अनुभव नहीं है।
  • मैंने उन्‍हें भरोसा दिलाया कि न आंख झुकाकर बात करेंगे और न आंख दिखाकर बात होगी।
  • अगर किसी से बात होगी तो आंख मिलाकर बात होगी।
  • एफडीआई को फर्स्‍ट इंडिया डेवलप होना चाहिए।
  • जब से हम सत्‍ता में आए हैं एफडीआई में इजाफा हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को दौरे के आखिरी दिन इंडिया-सिंगापुर इकोनॉमिक फोरम में उन्होंने भारत में निवेश के मौकों के बारे में बात की। साथ ही साथ सिंगापुर को भारत के लिए निवेश की एक अहम जगह बताया।

उन्‍होंने कहा कि भारत में भी निवेश के मौके हैं। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर के पीएम ली शिएन लू के साथ वार्ता की। इसके बाद देशों की ओर से ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया गया। मंगलवार सुबह मोदी ने सिंगापुर के प्रेसिडेंट टॉनी तान केंग से भी मुलाकात की थी।

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses Indian community in Singapore. This marks the end of two nations visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X