क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज पांचवीं बार होगी राष्‍ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज पेरिस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर वार्ता करेंगे।

Pm-Modi-Obama

दोनों नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन के इतर पेरिस में दो बजकर 45 मिनट पर मुलाकात करने की उम्मीद है।

ओबामा और मोदी मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेंगे लेकिन साथ ही वे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे।

व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार दोनों देशों के नेता कुछ देर के लिए मीडिया से भी रूबरू होंगे और बयान देंगे। ओबामा अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ भी सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

मोदी के पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार मुलाकात की है। इससे पहले वे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा अलग न्यूयार्क में मिले थे। पेरिस में होने वाली मुलाकात उनकी छठी द्विपक्षीय बैठक होगी।

व्हाइट हाउस ने बताया कि पेरिस में द्विपक्षीय वार्ता के तत्काल बाद दोनों नेता, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं अन्य नेता और निजी क्षेत्र के सदस्य ‘मिशन इनोवेशन इवेंट' के लिए एकत्र होंगे।

ओबामा इस महीने की शुरूआत में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच रविवार देर रात पेरिस पहुंचे थे।

दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक पिछले साल सितंबर में वाशिंगटन में हुई थी जब ओबामा ने व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी की थी।

ओबामा ने इस वर्ष 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का मोदी का निमंत्रण स्वीकार किया था। इस बीच उन्होंने जी 20 समेत अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के इतर दो बार मुलाकात की।

पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी 21) के नाम से भी जाना जाता है। यह सम्मेलन 11 दिसंबर तक चलेगा।

संयुक्त राष्ट्र वार्ताओं के 20 से अधिक वर्षों में पहली बार पेरिस जलवायु सम्मेलन का मकसद कानूनी रूप से बाध्यकारी जलवायु संबंधी एक वैश्विक समझौता करना है ताकि ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखा जा सके।

सम्मेलन में करीब 50,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें करीब 25,000 सरकारी प्रतिनिधिमंडल , अंतर सरकारी संगठन , संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों , एनजीओ और सिविल सोसायटी के सदस्य होंगे।

Comments
English summary
PM Narendra Modi to meet US President Barack Obama today in Paris. Both leaders will meet during the climate change summit started today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X