क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी यूएस आर्मी का सपना था दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट एयरलैंडर10

Google Oneindia News

लंदन। दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट जिसे यूं तो यूएस आर्मी के प्रयोग लिए बनाया जाना था लेकिन अब वह कमर्शियल यूज के होगा। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े हाईब्रिड एयरक्राफ्ट एयरलैंडर 10 की जो पहली बार अपने हैंगर से बाहर आया है।

airlander-pics-largest-aircraft

<strong>पढ़ें-देखें, दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्‍लेन की तस्‍वीरें जो पहुंचा भारत</strong>पढ़ें-देखें, दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्‍लेन की तस्‍वीरें जो पहुंचा भारत

फ्लाइंग बम एयरलैंडर10

इस एयक्राफ्ट ने शनिवार को पहली बार उड़ान भरी। एयरलैंडर 10 को 'फ्लाइंग बम' के नाम से भी जानते हैं। इसके निर्माण में 25 मिलियन पौंड का खर्च आया है। इसे बनाने में करीब 10 वर्ष का समय लगा और अब यह बनकर तैयार हो चुका है। इस एयरक्राफ्ट का कुछ हिस्‍सा एरोप्‍लने का है और कुछ शिप और कुछ हेलीकॉप्‍टर का है। शनिवार को इसने कई टेस्‍ट्स के बाद बेडफर्डशायर से उड़ान भरी।

Pics of Airlander10 largest aircraft of World

इसकी खासियत

  • एयरलैंडर 10.92 मीटर लंबा है, 44 मीटर चौड़ा और 26 मीटर ऊंचा है।
  • यह एक साथ 48 पैंसेजर्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है।
  • पैसेंजर जेट के मुकाबले इसकी लंबाई लगभग 15 मीटर ज्‍यादा है।
  • यह लोगों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले ले जा सकेगा।
  • पैसेंजर जेट के अलावा यह एक एयरशिप की भी तरह काम कर सकेगा।
  • यह हवा से हल्की हीलियम गैस के सहारे उड़ेगा।
  • यह एक हेलीकॉप्टर भी है, क्योंकि इसे रन-वे की जरूरत नहीं होगी।
  • हाइब्रिड एयर व्‍हीकल्‍स (एचएवी) ने इसे इस तरह से डिजायन किया है।
  • हीलियम के प्रयोग से तीन हफ्ते तक हवा में रह सकता है।
  • एयरलैंडर 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ भी सकता है।
  • एयरलैंडर-10 एरोप्‍लेन और हेलीकॉप्टर का मिला-जुला रूप है।
  • लगातार पांच दिन उड़ सकता है और 10 टन सामान ढो सकता है।
  • इसे पानी पर भी उतारा जा सकता है।
  • एयरलैंडर-10 का प्रयोग ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही बाकी कर्मशियल भी होगा।

अमेरिका का प्रोजेक्‍ट

इस एयरक्राफ्ट का ख्‍याल सबसे पहले वर्ष 2012 में यूएस आर्मी को आया था। अमेरिका अपनी सेना के लिए अफगानिस्‍तान सामान पहुंचाने के लिए इसका प्रयोग करना चाहता था। लेकिन वर्ष 2012 में रक्षा बजट कम होने की वजह से यह प्रोजेक्‍ट अमली जामा नहीं पहन सका और इसे वहीं रोक दिया गया। बाद में ब्रिटिश कंपनी एयरलैंडर ने इस आइडिया को कैश करा लिया और अब यह एयरक्राफ्ट तैयार है।

Comments
English summary
Largest aircraft Airlander leaves its hanger for the first time. The 302-feet-long craft was originally developed as part of a US Army project which was then abandoned in 2012.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X