क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्‍या अापको भी है मोबाइल के यूज की यह गंदी आदतें?

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्‍यू रिसर्च की ओर से अमेरिका में लोगों की मोबाइफ फोन और इससे जुड़ी आदतों पर एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में जो जानकारियां आईं हैं वे वाकई हैरान और कुछ सोचने पर मजबूर करने वाली हैं।

आप भी इस रिसर्च को पढ़कर सोचिए कि क्‍या आप भी मोबाइल की इन्‍हीं आदतों से तंग हैं या फिर अगर यूं कहें कि कहीं आपको भी तो मोबाइल की इतनी लत नहीं लग गई कि आपको भी सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग गलत नहीं लग रहा है।

प्‍यू रिसर्च ने यह सर्वे 3,127 एडल्‍ट्स पर किया है और इस रिसर्च में 3,042 एडल्‍ट्स ऐसे थे जो मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। रिसर्च में साबित होता है कि बहुत से अमेरिकी नागरिक अपना सेलफोन मुश्किल से स्विच ऑफ करते हैं।

क्‍या कहती हैं सर्वे की फाइंडिंग्‍स

  • 92 प्रतिशत अमेरिकी एडल्‍ट्स नागरिकों के पास मोबाइल फोन है।
  • 90 प्रतिशत अमेरिकी अक्‍सर अपना फोन अपने पास रखते हैं।
  • 75 प्रतिशत अमेरिकी कभी भी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करते हैं।
  • 77 प्रतिशत अमेरिकी सड़क पर चलते समय फोन के प्रयोग को गलत नहीं मानते हैं।
  • 75 प्रतिशत अमेरिकी मानते हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मोबाइल फोन को सही मानते हैं।
  • हालांकि 62 प्रतिशत अमेरिकी ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि रेस्‍टोरेंट में मोबाइल फोन का प्रयोग सही नहीं है।
  • किसी भी मीटिंग में फोन के प्रयोग को 94 प्रतिशत लोग गलत मानते हैं।
  • 89 प्रतिशत अमेरिकियों ने कहा कि उन्‍हें किसी सोशल गैदरिंग के दौरान फोन का प्रयोग ठीक लगता है।
  • 61 प्रतिशत अमेरिकियों ने ईमेल को पढ़ने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग किया।

अागे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए इस सर्वे से जुड़ी कुछ और बातें।

रास्‍ता जानने के लिए नहीं होता मोबाइल का प्रयोग

रास्‍ता जानने के लिए नहीं होता मोबाइल का प्रयोग

सर्वे के मुताबिक ज्‍यादातर अमेरिकी कभी भी अपने मोबाइल का प्रयोग जहां जाने वाले हैं उस जगह की जानकारी लेने के लिए नहीं करते हैं।

गेट टुगेदर में मददगार मोबादल

गेट टुगेदर में मददगार मोबादल

70 प्रतिशत अमेरिकी दूसरे लोगों को इनवाइट करने के लिए अक्‍सर मोबाइल का प्रयोग करते हैं।

दोस्‍तों और परिवार के लिए नहीं

दोस्‍तों और परिवार के लिए नहीं

67 प्रतिशत अमेरिकी मोबाइल का प्रयोग अपने दोस्‍तों और परिवार वालों से बात करने के लिए करते हैं।

युवाओं की बदलती सोच

युवाओं की बदलती सोच

18 से 29 वर्ष के 99 प्रतिशत इस बात को सही मानते हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मोबाइल का प्रयोग सही है।

फोटो लेने में आगे

फोटो लेने में आगे

70 प्रतिशत युवा ऐसे हैं जो अपने मोबाइल का प्रयोग वीडियो बनाने या फिर फोटोग्राफ क्लिक करने के लिए करते हैं।

कॉल का रिप्‍लाई कम

कॉल का रिप्‍लाई कम

60 प्रतिशत युवा ऐसे हैं जो मोबाइल पर आ रही इन‍कमिंग कॉल के लिए मोबाइल का प्रयोग करते हैं।

कॉल कम करने की आदत

कॉल कम करने की आदत

47 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ही अपने मोबाइल का प्रयोग कॉल करने के लिए करते हैं।

बढ़ रही हैं दूरियां

बढ़ रही हैं दूरियां

प्‍यू रिसर्च के इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि मोबाइल पर सोशल मीडिया के प्रयोग की वजह से लोगों की दूरियां बढ़ रही हैं।

पब्लिक प्‍लेस पर मोबाइल का जमकर प्रयोग

पब्लिक प्‍लेस पर मोबाइल का जमकर प्रयोग

अमेरिकी में ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जो पब्लिक प्‍लेस पर ही अपने मोबाइल प्रयोग को प्राथमिकता देते हैं।

परेशान करने वाले आंकड़ें

परेशान करने वाले आंकड़ें

प्‍यू रिसर्च की मानें तो यह आंकड़ें वाकई परेशान करने वाले हैं।

English summary
A survey reveals mobile etiquette of Americans. Pew Research says American rarely turned off their mobile phone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X