क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति की पत्नी पर मॉडल को मारने का आरोप

राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी पर लगा है हमले का गंभीर आरोप.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अधिकारियों ने आश्वासन के बावजूद ज़िम्बाव्बे की फ़र्स्ट लेडी ग्रेस मुगाबे दक्षिण अफ़्रीका की एक अदालत में उपस्थित नहीं हुईं.

मंगलवार दोपहर को दक्षिण अफ़्रीका के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फ़िलहाल ये नहीं पता कि ग्रेस कहां हैं.

20 साल की एक मॉडल गेब्रिएला एंजेल्स ने ग्रेस मुगाबे पर आरोप लगाया कि रविवार को जोहान्सबर्ग के एक होटल में ग्रेस मुगाबे ने उन पर हमला किया था और वो घायल हो गई थीं.

गेब्रिएला ने अपनी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर पोस्ट की. ग्रेस मुगाबे ने फ़िलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है.

बीबीसी संवाददाता पूम्ज़ा फ़िहलानी ने बताया कि गैब्रिएला का कहना है कि 52 साल की ग्रेस मुगाबे जोहान्सबर्ग के एक बड़े होटल में अपने दोनों बेटों के साथ उन्हें देख कर नाराज़ हो गईं और उन्होंने उन पर हमला किया.

ग्रेस मुगाबे
EPA
ग्रेस मुगाबे

दक्षिण अफ़्रीका के पुलिस प्रमुख फ़ीकिले बालूला ने कहा कि ग्रेस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही थीं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था, वो मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित होने वाली थीं.

गेब्रि ला एंजेल्स की आपबीती

दक्षिण अफ़्रीकी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़24 के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में गैब्रि कि वो अपने एक दोस्त के साथ मुगाबे के बेटों रॉबर्ट और चाटुंगा से मिलने कैपिटल 20 वेस्ट होटल गई थीं.

उन्होंने बताया, "एक अंगरक्षक ने उन्हें और उनके दोस्त को एक अलग कमरे में बैठने के लिए कहा. जब ग्रेस कमरे में आईं तो मुझे नहीं पता था कि वो कौन हैं. उनके हाथ में एक एक्सटेंशन कॉर्ड था जिससे वो मुझे मारने लगीं. वो लड़खड़ाईं भी, लेकिन उन्होंने मुझे कॉर्ड से मारना जारी रखा."

"मुझे कोई अंदाज़ा नहीं था कि वहां क्या चल रहा है. मैं सदमे में थी. किसी तरह अपने घुटनों के बल चलती हुई मैं उस कमरे से बाहर निकली और वहां से भागने में कामयाब हुई. उनके 10 अंगरक्षक वहां खड़े सब कुछ देख रहे थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया, किसी ने मेरी मदद नहीं की. हर तरफ ख़ून ही ख़ून था. मेरे हाथों पर, बालों में, हर जगह ख़ून था."

रॉबर्ट मुगाबे और ग्रेस मुगाबे
Reuters
रॉबर्ट मुगाबे और ग्रेस मुगाबे

क्या कहना है पुलिस का?

पुलिस ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि 20 साल की एक अनजान दक्षिण अफ़्रीकी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोट पहुंचाने के इरादे से उन पर हमला किया गया है.

ग्रेस मुगाबे का नाम लिए बग़ैर पुलिस ने कहा है कि एक जानीमानी महिला ने कथित तौर पर उन पर हमला किया है.

ग्रेस मुगाबे
Reuters
ग्रेस मुगाबे

ज़िम्बाब्वे की मीडिया के अनुसार एक सड़क हादसे में ग्रेस मुगाबे के टखने में चोट लगी थी जिसके इलाज के लिए वो दक्षिण अफ़्रीका गई थीं.

इस बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो राजनयिक पासपोर्ट पर यात्रा कर रही थीं या एक साधारण पासपोर्ट पर.

52 साल की ग्रेस मुगाबे ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति 93 साल के रॉबर्ट मुगाबे की दूसरी पत्नी हैं. वो देश की मौजूदा सत्ताधारी ज़ानू-पीएफ़ पार्टी की महिला शाखा की नेता भी हैं.

ज़िम्बाब्वे के सूचनी मंत्री क्रिस्टोफ़र मुशोवी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें ग्रेस मुगाबे पर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
On the president's wife Accusation of killing of model .
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X