क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के लिए खतरे की घंटी, नॉर्थ कोरिया ने जारी की बेहद खतरनाक मिसाइल की तस्‍वीरें

Google Oneindia News

प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया ने अपने मिसाइल प्रोग्राम को लेकर नई तस्वीरें जारी कर एक बार फिर दुनिया में टेंशन बढ़ा दी है। नॉर्थ कोरिया ने अपने मिसाइल प्रोग्राम को लेकर तस्वीरें भी उस वक्त जारी की है, जब अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास चल रहा है। इन नई तस्वीरों को पब्लिक करने का मकसद क्या हो सकता है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच गतिरोध एक बार फिर खतरनाक मोड़ की तरफ जा सकता है।

नॉर्थ कोरिया की इस मिसाइल को इंटरसेप्‍ट करना नामुकिन

किम ने वॉरहेड रॉकेट बनाने के दिए निर्देश

किम ने वॉरहेड रॉकेट बनाने के दिए निर्देश

बुधवार को नॉर्थ कोरिया के केसीएनए मीडिया ने तस्वीरें जारी की है, जिसमें उनके नेता किम जोंग उन अपने देश के केमिकल मटेरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया है। मीडिया के अनुसार, किम ने संस्थान को अधिक सॉलिड ईंधन रॉकेट और भविष्य के लिए वॉरहेड रॉकेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सॉलिड ईंधन मिसाइल की ताकत दिखा रहा है नॉर्थ कोरिया

सॉलिड ईंधन मिसाइल की ताकत दिखा रहा है नॉर्थ कोरिया

मोनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में रिसर्च एसोसिएटेड डेविड श्मर्लर के अनुसार, इस प्रकार की तस्वीरें जारी कर नॉर्थ कोरिया दिखाना चाहता है कि उनका सॉलिड ईंधन मिसाइल का प्रोग्राम कितनी तेजी के साथ बढ़ रहा है। वहीं, श्मर्लर के सहयोगी जेम्स मार्टिन के मुताबिक, सॉलिड ईंधन मिसाइल को खड़ा करना नॉर्थ कोरिया एक ख्वाब है, जिसे वे आसानी के साथ तेजी से मिसाइल लॉन्च कर सके।

अमेरिका और रूस की मिसाइलों से हो रही है होड़

अमेरिका और रूस की मिसाइलों से हो रही है होड़

मार्टिन के अनुसार, सॉलिड ईंधन मिसाइल को बहुत तेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इस मिसाइल को सही और सटीक जगह पर छोड़ने में आसानी होती है। मार्टिन बताते हैं कि इसे एक्शन में लाना जितना आसान है उतना ही इसे इंटरसेप्‍ट करना मुश्किल है। आपको बता दें कि अमेरिका और रूस जैसे देशों ने जो अपने सॉलिड ईंधन मिसाइल का निर्माण किया है, वे उन्होंने खुद बनाए हैं और अब नॉर्थ कोरिया भी इसी राह पर चल पड़ा है।

यूएस-नॉर्थ कोरिया के बीच टेंशन बढ़ने की आशंका

यूएस-नॉर्थ कोरिया के बीच टेंशन बढ़ने की आशंका

गौरतलब है कि जब से नॉर्थ कोरिया ने जुलाई में अपने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है तभी से उनकी अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ गई है। इस दौरान, दोनों देश एक दूसरे को कई बार युद्ध की धमकियां भी दे चुके हैं। जहां एक तरफ, नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी नई मिसाइल से अमेरिका को उड़ाने की धमकी दी है तो वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप भी नॉर्थ कोरिया को खामियाजा भुगतने की बात कह चुके हैं। फिलहाल अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास चल रहा है जो 31 अगस्त तक चलेगा।

Comments
English summary
North Korea releases its new missile program photos, create new threat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X