क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जी-20 देशों की बैठक के दौरान ही उत्तर कोरिया ने जापान की ओर दागी तीन बैलिस्टिक मिसाइल

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

सियोल। एक तरफ दुनिया के ताकतवर देशों के नेता चीन में जी20 की बैठक कर रहे थे तो दूसरी तरफ दुनिया भर की नाक में दम करने वाला उत्तर कोरिया अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा था। दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक सोमवार को उत्तर कोरिया ने ईस्ट कोस्ट पर तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं।

north korea

1000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइलों को दागा गया

दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया की राजधानी प्योनग्यांग के दक्षिणी क्षेत्र के 1000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइलों को दागा गया। यह बैलिस्टिक मिसाइल जापान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में जाकर गिरी।

<strong>उत्तर कोरिया ने​​​ जापान की तरफ छोड़ी मिसाइल, कई देश भड़के</strong>उत्तर कोरिया ने​​​ जापान की तरफ छोड़ी मिसाइल, कई देश भड़के

उत्तर कोरिया की तरफ से जापान की ओर छोड़ी गई मिसाइलों पर टिप्प्णी करते हुए जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमारे लिए चिंता का विषय है। अभी हम इस बात का अध्ययन करन रहे हैं कि क्या यह मिसाइल टेस्ट हमारे देश के लिए खतरे का विषय है।

north korea

600-1000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइलों का कर चुका परीक्षण

उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से लगाए प्रतिबंधों के बावजूद लगातार मिसाइलों का परीक्षण दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका को धमकाता रहा है। इस साल की शुरूआत से अभी तक उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम परीक्षण से लेकर 600 से 1000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मिसाइलों के परीक्षण कर चुका है।

<strong>किम जोंग उन के बयान से भड़क सकते हैं अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया</strong>किम जोंग उन के बयान से भड़क सकते हैं अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरियाा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों को मानने से मना कर दिया था और कहा था कि वह यह मिसाइल परीक्षण खुद की सुरक्षा के लिए कर रहा है।

जापान सरकार की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि इस मिसाइल परीक्षण के तुरंत बाद ही जी20 देशों की बैठक में मौजूद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर्क ग्यून हे और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने अलग से एक बैठक की। साथ ही इस स्थिति से निपटने के लिए एक दूसरे को सहयोग करने की बात भी कही है।

north korea

उत्‍तर कोरिया ने पहले भी की थी ऐसी हरकत

उत्तर कोरिया इससे पहले भी ऐसा ही कर चुका है। जी20 देशों की बैठक के दौरान यह मिसाइल लांच करके उसने वर्ष 2014 की यादों को ताजा कर दिया। वर्ष 2014 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पर्क और शिंजो अबे से हेग में उत्तर कोरिया के हथियारों के कार्यक्रम को लेकर बैठक कर रहे थे। तब भी उत्तर कोरिया ने दो मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली रोडोंग मिसाइल लांच की थीं।

<strong>75000 सैनिकों के साथ दक्षिण कोरिया-अमेरिका ने शुरू ​किया युद्ध अभ्यास</strong>75000 सैनिकों के साथ दक्षिण कोरिया-अमेरिका ने शुरू ​किया युद्ध अभ्यास

इस मिसाइल को उत्तर कोरिया के हवांगजू क्षेत्र से लांच किया गया था। यह ठीक उस समय हुआ जब हांगझू में जी20 देशों की बैठक के दौरान अलग से दक्षिण कोरिया और चीन के नेता बैठक कर रहे थे।

North koea

चीन ने दिलाया विश्‍वास शांति होगी कायम

इससे पहले योनहप न्यून एजेंसी ने बताया था कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर्क ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया कि उत्तर कोरिया की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल और न्यूक्लियर परीक्षण से पूरे इस क्षेत्र में शांति पर खतरा उठा है। साथ ही दक्षिण कोरिया का चीन के साथ आगे संबंध बनाए रखना एक चुनौती सा होता जा रहा है।

<strong>पुतिन बोले, दुनिया को उत्तर कोरिया से तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए</strong>पुतिन बोले, दुनिया को उत्तर कोरिया से तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए

चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने मुताबिक बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया को विश्वास दिलाया है​ कि कोरिया क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए पर वह हरसंभव कोशिश करेगा।

north korea

थाड मिसाइल सिस्‍टम से किसी को खतरा नहीं

साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के साथ खेद प्रकट करते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया के बॉर्डर पर थाड एंटी मिसाइल सिस्टम ​को लगाए जाने का विरोध जताया। आपको बताते चलें कि उत्तर कोरिया की मिसाइलों का जवाब देने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के बॉर्डर पर यह मिसाइल सिस्टम स्थापित किया है।

वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पर्क ने कहा कि थाड मिसाइल सिस्टम से किसी भी देश को कोई खतरा नहीं होगा। दक्षिण कोरिया ने खुद की सुरक्षा जरूरतों को महसूस करते हुए यह किया है।

Comments
English summary
North Korea fires ballistic missiles as G20 leaders meet in China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X