क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: देखें कैसे शख्‍स को जिंदा निगल गया 20 फीट का एनाकोंडा

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। नेचुरेलिस्‍ट पॉल रोसोली जिन्‍होंने करीब एक माह पहले इस बात के जरिए सुर्खियां बटोरी थीं, कि वह एक जिंदा एनाकोंडा के पेट में जाएंगे, उन्‍हें आखिरकार एनाकोंडा ने निगल ही लिया।

Paul Rosolie swallowed by anaconda

अमेजन के घने जंगलों में पहुंचे पॉल ने अपने उस स्‍टंट को अंजाम तक पहुंचा डाला, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को था। पॉल को जिस समय एनाकोंडा उन्‍हें जिंदा निगल रहा था, उसका एक-एक मोमेंट कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहा था।

एनाकोंड के पेट में एक घंटे

एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है और अपने शिकार को निगलने से पहले वह उसका दम घोंट डालता है। यही बात रोसोली के लिए सबसे बड़ा खतरा थी और उनके सभी प्रयास इसके आगे फेल हो सकते थे। इसके बाद भी रोसोली जिंदा बच गए और अमेरिका में रविवार की रात लोगों ने इस पूरी घटना को डिस्‍कवरी चैनल पर लाइव देखा।

बनवाया था स्‍पेशल सूट

एनाकोंडा के पेट के अंदर रोसोली का दम न घुटे इसके लिए उन्‍होंने एक विशेष प्रकार का कार्बन फाइबर सूट डिजाइन कराया था। इस सूट को सांस लेने वाले उपकरणों के साथ फिट किया गया था। इसके साथ ही साथ इसमें कैमरा और कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम भी इंस्‍टॉल किए गए थे।

रोसोली के मुताबिक उन्‍हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि एनाकोंडा अगर उन्‍हें निगल लेगा तो यह सिस्‍टम काम करेंगे या नहीं। लेकिन उन्‍होंने यह बात तय कर ली थी कि चाहे जो हो जाए उनका दम अंदर नहीं घुटना चाहिए ।

रोसोली ने इस एनाकोंडा की तलाश के लिए जंगल में अपनी टीम के साथ 60 दिन गुजारे। आखिरकार उन्‍हें एक 20 फीट लंबा फीमेल एनाकोंडा मिल ही गया। जैसे ही रोसोली इसके सामने आए इसने कोई भी हलचल नहीं की। फिर रोसोली ने इसे छेड़ा और आखिरकार उनका मिशन कामयाब हो सका।

12 दिसंबर को होगा टेलीकास्‍ट

इसके पेट के अंदर जाने के बाद उन्‍हें इस बात का भी डर था कि उनका एक गलत कदम उनकी जिंदगी को खत्‍म कर सकता है। लेकिन वह अपनी पूरी टीम के साथ बराबर संपर्क बनाए हुए थे।

हालांकि रोसोली ने इस बात के बारे में जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया कि वह बाहर कैसे आए। उनका दावा है कि एनाकोंडा पूरी तरह से सुरक्षित है। यह शो चीन और भारत में एक साथ 12 दिसंबर को टेलीकास्‍ट होगा।

रोसोली की मानें तो उन्‍हें इसका ख्‍याल उस समय आया जब वह अमेजॉन के जंगलों में वहां पर मौजूद कई प्रजातियों को बचाने का काम कर रहे थे। रोसोली ने करीब 10 वर्ष इस खतरनाक जंगल में बिताए हैं।

Comments
English summary
Naturalist Paul Rosolie swallowed by anaconda. The show will be telecast on Discovery on 12th December.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X