क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नासा ने गूगल की मदद से खोजा हमारे जैसा आठ ग्रहों का सौरमंडल

Google Oneindia News

Recommended Video

NASA finds solar a system with 8 planets same as our's | वनइंडिया हिंदी

लंदन। नासा ने हमारे सोलर सिस्टम जैसा आठ ग्रहों का एक नया सौरमंडल खोज निकाला है। अंतरिक्ष संगठन ने गुरुवार को घोषणा की कि स्पेस एजेंसी केप्लर स्पेस टेलीस्कॉप ने पहली बार दूसरी सौर प्रणाली में आठ ग्रहों को खोजा है। जिसका अर्थ यह है कि ब्रह्माड में हमारी तरह कई और सौर मंडल मौजूद हैं। केप्लर ने पुष्टि की है कि अन्य तारों में बड़ी संख्या में ग्रहों मौजूद हैं। जिसे की हमारे सौरमंडल में है।

गूगल की अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से मिला सहयोग

गूगल की अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से मिला सहयोग

तारे और सोलर सिस्टम के बारे में पहले से ही पता था केप्लर स्पेस टेलीस्कोप इसकी पुष्टि कर चुका है। लेकिन सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब खगोलवि्दों ने दो नई दुनिया को खोज निकाला। इस काम में गूगल की अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक ने सहयोग दिया है। मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक हिस्सा है जो केप्लर के डाटा को विश्लेषित करती है।

इसमें भी हमारे सोलर सिस्टम की तरह ही 8 ग्रह हैं

इसमें भी हमारे सोलर सिस्टम की तरह ही 8 ग्रह हैं

नासा ने केप्लर स्पेस टेलीस्कोप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एक सोलर सिस्टम ढूंढ़ा है, जिसमें हमारे सोलर सिस्टम की तरह ही 8 ग्रह हैं। केपलर-90आई दूसरे सोलर सिस्टम का सबसे छोटा ग्रह है। ऑस्टिन की टेक्सास विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञानी और नासा सागन पोस्टडोक्चरल फेलो एंड्रयू वेंडरबर्ग बताते हैं कि, यह ग्रह पृथ्वी की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत बड़ा होने का अनुमान है। मगर यह एक ऐसी जगह है जहां आप जाना नहीं चाहेंगे। उसका धरातल बहुत ही ज्यादा गर्म है। बता दें कि केप्लर स्पेस टेलीस्कोप को 2009 में लॉन्च किया गया था, और इसने करीब 1,50,000 तारों को स्कैन किया है। एस्ट्रोनॉमर्स ने केप्लर डाटा के जरिए अब तक 2,500 ग्रहों की खोज की है।

ये सोलर सिस्टम पृथ्वी से 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं

ये सोलर सिस्टम पृथ्वी से 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं

8 ग्रहों वाले इस नए सोलर सिस्टम में केप्लर-90 नाम के तारे के चारों तरफ यह ग्रह घूम रहे हैं। ये सोलर सिस्टम पृथ्वी से 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं। एंड्रयू वंडरबर्ग के मुताबिक केप्लर-90 स्टार सिस्टम हमारे सोलर सिस्टम के मिनी वर्जन है। नए खोज गए सोलर सिस्टम में केप्लर-90i पृथ्वी की तरह एक पथरीला ग्रह है। लेकिन यह अपने आर्बिट में हर 14.4 दिन पर एक बार घूम जाता है। यानी केप्लर-90i पर एक पृथ्वी की तरह एक वर्ष का समय सिर्फ दो हफ्तों का होगा। नासा ने इस ग्रह के तापमान का आकलन किया है और यह करीब 800 डिग्री फारेनहाइट (426 डिग्री सेल्सियस) है, यह तापमान बुध ग्रह के बराबर है, जोकि सूर्य के बेहद करीब है।

Comments
English summary
NASA has discovered an eighth planet in a distant solar system - but its not a place University of Texas-Austin astronomer Andrew Vanderburg would ever want to visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X