क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थम नहीं रहा है इन दो शक्तियों के बीच तनाव तो क्‍या होगा एक युद्ध!

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच तनाव किसी भी तरह से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों चीन ने साउथ चाइना सी पर मिसाइलें डेप्‍लॉय की थीं।

अब चीन ने यहां पर अपने फाइटर प्‍लेंस तैनात कर दिए हैं। यह सारा घटनाक्रम अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पिछले दिनों कैलिफोर्निया में कही गई एक बात के बाद शुरू हुआ है।

अमेरिका और चीन के बीच औ बढ़ा तनाव

चीन की गुस्‍ताखी पर नाराज अमेरिका

बताया जा रहा है कि चीन के इस कदम से अमेरिका खासा नाराज है। सीएनएन को एक अमेरिकी अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि चीन ने इस हिस्‍से पर अपने दो फाइटर जेट्स शेनयांग जे-11 और शियान जेएच-7 को डेप्‍लॉय कर रखा है।

यूएस आर्मी के इस सीनियर ऑफिसर के मुताबिक यह फाइटर जेट्स उसी जगह पर डेप्‍लॉय किए गए हैं जहां पर कुछ दिनों पहले चीन ने मिसाइलें डेप्‍लॉय की थीं।

चीन ने तैनात कर दी हैं साउथ चाइना सी पर मिसाइलें

तो हो सकता है युद्ध

आपको बता दें कि पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि अगर हालात नहीं सुधरे तो फिर अमेरिका और चीन के बीच युद्ध हो सकता है।

मशहूर राजनीतिक विशेषज्ञ टिमोथी गार्टन एश ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अमेरिका को अपने इस दुश्‍मन को ठीक से समझना होगा।

पिछले दिनों ओबामा ने आसियान समिट के दौरान इस विवादित साउथ चाइना की स्थिति पर संयम बरतने के लिए एशियाई देशों से अपील की थी। इसके बाद ही चीन की ओर से यहां पर मिसाइलें डेप्‍लॉय कर दी गई थीं।

40 वर्षों से भी ज्‍यादा का विवाद

साउथ चाइना सी पिछले चालीस साल से भी ज्‍यादा समय से चीन के नियंत्रण में है। इस पर ताईवान और वियतनाम भी अपने-अपने दावे करते आए हैं। वहीं सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से यह भारत के लिए भी कुछ हद तक अहमियत रखता है।

Comments
English summary
More tension between US and China now China deploys fighter planes. Few days back China deploys its advanced missile system on this part of world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X