क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल जाने वाले पहले भारतीय पीएम मोदी के लिए बेसब्री, मीडिया ने लिखा, जागो सबसे अहम पीएम आ रहे हैं

Google Oneindia News

जेरुसलम। प्रधानमंत्री अमेरिका का सफल दौरा करके भारत वापस आ गए हैं। अब वह अमेरिका से भी ज्‍यादा अहम इजरायल के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। अगले हफ्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इजरायल दौरा शुरू होगा। इजरायल पीएम मोदी के लिए पलकें बिछाए इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे के शुरू होने से पहले वहां की मीडिया की ओर से जो प्रतिक्रिया आ रही है उससे तो यही लगता है। आपको बता दें कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी पहली बार इजरायल के दौरे पर जा रहे हैं। इजरायल की मीडिया ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अहम पीएम करार दिया है।

जागो: सबसे अहम पीएम आ रहे हैं

जागो: सबसे अहम पीएम आ रहे हैं

इजरायल के एक डेली की हेडलाइन पढ़कर आपको पता लग जाएगा कि पीएम मोदी का कितनी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। द मार्कर जो कि इजरायल का बिजलेस डेली है उसने पीएम मोदी पर एक आर्टिकल लिखा है। इसकी हेडिंग है, 'जागो: दुनिया के सबसे अहम पीएम इजरायल आ रहे हैं।'

जो ट्रंप नहीं कर सके वह पीएम मोदी करेंगे

जो ट्रंप नहीं कर सके वह पीएम मोदी करेंगे

मार्कर ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इजरायल आए तो उनके दौरे से बड़ी उम्‍मीदें थीं लेकिन उन्‍होंने ज्‍यादा कुछ नहीं कहा। जबकि पीएम मोदी 1.25 बिलियन लोगों के नेता हैं। उन्‍हें बड़ी लोकप्रियता हासिल है और वह तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्‍यवस्‍था का प्रतिनिधित्‍व करते हैं और वह दुनिया का सबसे बड़ा आकर्षण हैं।

मीडिया में मोदी-मोदी

मीडिया में मोदी-मोदी

इजरायल के दूसरे स्‍थानीय अखबारों और न्‍यूज पोर्टल्‍स ने पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा पर काफी ध्‍यान दिया है। जेरुसलम पोस्‍ट ने तो एक अलग से लिंक बनाया है और इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी उनसे जुड़े और भारत से जुड़े सभी आर्टिकल्‍स आसानी से पढ़ सकता है।

फिलीस्‍तीन नहीं जाएंगे पीएम

फिलीस्‍तीन नहीं जाएंगे पीएम

इजरायल के कुछ विशेषज्ञों ने इस बात पर भी खासा जोर दिया है कि पीएम मोदी रामाल्‍लाह यानी फिलीस्‍तीन नहीं जा रहे हैं और सिर्फ इजरायल आ रहे हैं। इससे साफ है कि वह इजरायल को कितनी अहमियत देते हैं और भारत के साथ इसके संबंध उनके लिए कितने अहम हैं।

रामल्‍लाह की नजरअंदाजगी ने जीता का दिल

रामल्‍लाह की नजरअंदाजगी ने जीता का दिल

इजरायली विशेषज्ञ अरुत्‍ज शेवा ने एक रिपोर्ट में लिखा है, 'दुनिया के बाकी नेताओं से अलग मोदी, जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दूसरे सबसे बड़े देश के नेता हैं, उन्‍होंने इजरायल दौरे के बाद रामाल्‍लाह जाने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा उन्‍होंने फिलीस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास और दूसरे नेताओं से मिलने से भी साफ इनकार कर दिया है।'

 इजरायली पीएम ने कहा मेरे दोस्‍त

इजरायली पीएम ने कहा मेरे दोस्‍त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्‍याहू ने पिछले रविवार को पीएम मोदी के इजरायल दौरे से पहले एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट से ही साफ हो गया था कि पीएम मोदी का यह दौरा इजरायल और भारत के बीच संबंधों को किस तरह से मजबूत करेगा। नेतान्‍याहू ने ट्वीट में लिखा था, 'अगले हफ्ते भारतीय प्रधानमंत्री, मेरे दोस्‍त, नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे। यह इजरायल के लिए एक एतिहासिक दौरा होगा। 70 वर्षों के इतिहास में कोई पहला भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल आएगा। यह कदम भारत और इजरायल के बीच मिलिट्री, आर्थिक और कूटनीतिक रिश्‍तों को और मजबूती देगा।'

Comments
English summary
Israel has been all praise of Prime Minister, Narendra Modi. An article in an Israeli daily described him as the world's most important Prime Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X