क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भूकंप से नेपाल में अबतक 500 लोगों की मौत, अभी और बढ़ सकती है संख्या

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। नेपाल में आए भीषण भूकंप में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली में नेपाल उच्चायोग मिशन के उप प्रमुख कृष्ण प्रसाद ढाकाल ने मीडिया से कहा कि स्थानीय रपट के मुताबिक, पूरे नेपाल में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "हम सही संख्या पता करने का प्रयास कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि एक आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड गए नेपाल के प्रधानमंत्री यात्रा को बीच में समाप्त कर तत्काल स्वदेश लौट रहे हैं।

Massive earthquake hits Nepal; 500 feared dead

काठमांडू हवाईअड्डा बंद, उड़ानें रद्द

तेज भूकंप के बाद काठमांडू हवाईअड्डा बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप भारत से काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल के लिए 11.30 बजे उड़ान भर चुकी इंडिगो की एक उड़ान को वापस बुला लिया गया। दो अन्य उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयर अरबिया की शारजाह से काठमांडू जाने वाली उड़ान का मार्ग बदलकर उसे राजधानी दिल्ली में उतारा गया। कुछ विमानन कंपनियों ने कहा कि वे नेपाल के लिए संचालन शुरू करने हेतु अगली सूचना का इंतजार कर रहे हैं। कुछ विमानन कंपनियों ने तत्काल उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। इंडिगो की एक उड़ान को काठमांडू से वापस बुला लिया गया और जेट एयरवेज एवं एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गईं।

भारत ने राहत सामग्री नेपाल भेजी

नेपाल में आए भीषण भूकंप के मद्देनजर पड़ोसी देश को सहायता के लिए तत्काल कदम उठाते हुए भारत ने शनिवार को राहत सामग्री से भरे दो विमानों व राहतकर्मियों को नेपाल के लिए रवाना किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान को हिंडन एयरबेस से नेपाल के लिए रवाना किया गया।

Comments
English summary
Massive earthquake hits Nepal; 500 feared dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X