क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूयॉर्क में मुस्लिम महिला पर हमला, हमलावर ने कहा ट्रंप दिलाएंगे मुस्लिमों से छुटकार

न्‍यूयॉर्क में हिजाब पहनने वाली डेल्‍टा एयरलाइन के साथ काम करने वाली मुस्लिम महिलाकर्मी पर हमला। हमलावर ने कहा अब हमारे पास डोनाल्‍ड ट्रंप है और उन सबसे छुटकारा मिलेगा।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ लेने के एक हफ्ते बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। न्‍यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला पर न सिर्फ नस्‍लभेदी टिप्‍पणियां की गईं बल्कि उन पर हमला भी किया गया। इस व्‍यक्ति ने महिला को धमकी भी दी कि अब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आ गए हैं और वह उन्‍हें उन जैसे लोगों से छुटकारा दिलाएंगे।

donald-trump-muslim-newyork-attack-न्‍यूयॉर्क-मुसलमान-महिला-हमला

57 वर्ष का है हमलावर

डेल्‍टा एयरलाइन के साथ काम करने वाली राबिया खान बुधवार को एक नस्‍ली हमले की शिकार बनी हैं। क्‍वींस डिस्‍ट्रीक्‍ट के अटॉर्नी रिचर्ड ए ब्राउन ने बताया है कि राबिया पर जिस समय हमला हुआ वह अपने लाउंस में बैठी थीं। उसी समय 57 वर्ष का रॉबिन रोड्स, जो मेसाच्‍यूसेट्स के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट का इंतजार कर रहा था, ने राबिया पर हमला कर दिया। इस व्‍यक्ति ने राबिया से पूछा कि क्‍या वह सो रही हैं या फिर प्रार्थना कर रही हैं या फिर वह क्‍या कर रही हैं। इसके बाद रोड्स ने दरवाजे पर हमला किया और दरवाजा राबिया की कुर्सी पर लगा। राबिया ने उससे पूछा कि उसने क्‍या किया है। रोड्स ने कहा कि उसने कुछ नहीं किया है लेकिन वह उसे लात से मारेगा। अटॉर्नी रिचर्ड के मुताबिक रोड्स ने राबिया के दाहिने पैर पर लात मारी और जब राबिया ने वहां से निकलने की कोशिश की तो उसने लात मारकर दरवाजा बंद कर दिया। रोड्स ने राबिया का बाहर निकलने का रास्ता भी बंद कर दिया।

हो सकती है चार वर्ष तक की जेल

अटॉर्नी के पास जो बयान दर्ज कराया गया है उसके मुताबिक जब एक दूसरे शख्स ने उसे शांत करने की कोशिश की तो वह दरवाजे से हट गया। इसके बाद राबिया भागकर लाउंज की फ्रंट डेस्क तक पहुंची। लेकिन इसके बाद भी रोड्स ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा। रोड्स उसके पास गया और घुटनों के बल बैठकर मुस्लिमों की तरह प्रार्थना की नकल करने लगा। फिर वह चिल्लाते हुए कहने लगा, 'इस्लाम, आईएसआईएस, अब यहां डोनाल्ड ट्रंप है. वो तुम सबसे छुटकारा पा लेगा। तुम जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से इस तरह के लोगों के बारे में पूछ सकते हो। तुम देखोगे कि क्या होता है।' रोड्स पर हमले, अवैध तरीके से बंधक बनाना और घृणा अपराध के तहत उत्पीड़न समेत कई आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं. दोषी पाए जाने पर उसे चार साल तक की जेल हो सकती है।

Comments
English summary
Man attacked a Muslim airline employee at John F.Kennedy airport in New York and he said, 'We will get rid of all of you.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X