क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब कलेजे पर पत्थर रख मां ने 10वीं मंजिल से फेंका बच्चा, जानें क्या हुआ?

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्‍यक्षदर्शियों ने कई महिलाओं को अपने छोटे-छोटे बच्‍चों को 9वें, 10वें और 5वें माले से नीचे फेंकते हुए देखा।

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर में बुधवार (14 जून) को लगी आग में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 50 से ज्यादा लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं। इस भयावह आग में लोगों का बचना किसी चमत्‍कार से कम नहीं है। 24 मंजिल के ग्रेनफेल टावर में 120 से ज्‍यादा फ्लैट हैं। जब इस बिल्डिंग में आग लगी तो दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग 9वें और 10वें माले से कूद गए।

लंदन में 24 मंजिला बिल्डिंग में आग

कई माता-पिताओं ने अपनी जान गवांकर अपने बच्‍चों को जिंदगी दी। स्‍काई न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्‍यक्षदर्शियों ने कई महिलाओं को अपने छोटे-छोटे बच्‍चों को 9वें, 10वें और 5वें माले से नीचे फेंकते हुए देखा, ताकि वे किसी तरह आग की चपेट में आने से बच जाएं। इस तरह उनके बच्‍चों का जान बची भी।

पहली कहानी

पहली कहानी

समाइरा नाम की प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि उन्‍होंने एक महिला को 10वें फ्लोर से बेबी को फेंकते देखा। उन्‍होंने बताया, 'एक खिड़की थोड़ी खुली थी। मैंने उसमें एक महिला को देखा। उसके हाथ में बेबी था। ऐसा लग रहा था, कि वह उसे फेंकने वाली है, पर वो इंतजार कर रही थी। शायद कोई नीचे ऐसा दिख जाए जो उसके बेबी को कैच कर ले। कुछ समय बाद उसने ऐसा ही किया और मैंने देखा कि एक जेंटलमैन ने किसी तरह बेबी को लपक लिया।'

दूसरी कहनी

दूसरी कहनी

ग्रेनफेल टावर में रहने वाली जारा ने भी उस भयावह मंजर के बारे में बताया। उनके मुताबिक, 'मैं पांचवें और छठे माले से एक महिला को अपने पांच साल के बच्‍चे को फेंकते देखा। यह सीन एकदम हॉलीवुड मूवी के जैसा था। नीचे गिरने के बाद बच्‍चे की हड्डी टूटी हैं, पर वह जिंदा है।

तीसरी कहानी

तीसरी कहानी

एमा नाम की महिला ने बताया कि उन्‍होंने एक महिला को बिल्डिंग से चिल्‍लाते सुना। एमा ने कहा, 'शायद वो 12वें फ्लोर पर थी। वह चिल्‍ला रही थी, मेरे पास बच्‍चा है, कोई मेरी मदद करो। मैं निकल नहीं पा रही हूं, मैं फंस चुकी हूं। मुझे अपने बच्‍चे को बचाना है।' एमा ने बताया कि उन्‍होंने कई लोगों को बिल्डिंग से कूदते देखा। हालांकि, उनमें से अधिकतर की हड्डियां भी टूटीं।

चौथी कहानी

चौथी कहानी

37 साल के माइकल जब उठे तो उन्‍हें प्‍लास्टिक के जलने का एहसास हुआ। खिड़की खोलकर देखा था तो आग लगी थी और लोग भाग रहे थे। उन्‍होंने बताया, 'मैंने अपना गाउन लिया, पत्‍नी को उठाया और बेटी को गाउन से ढंककर तेजी से बिल्डिंग से भागाा।

पांचवीं कहानी

पांचवीं कहानी

इस घटना में सबसे ज्‍यादा असहाय अगर कोई महसूस कर रहा था, तो वे थे बच्‍चे। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ऊपर के माले की खिड़कियों पर उन्‍होंने कई बच्‍चों को देखा, वे हाथ हिलाकर हेल्‍प हेल्‍प चिल्‍ला रहे थे, पर शायद उन्‍हें मालूम नहीं था कि उनकी हेल्‍प के लिए अब कोई नहीं आने वाला है। उनके मुताबिक इस आग में कम से कम 10 से 12 बच्‍चों की मौत हुई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लंदन में 27 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत</strong>इसे भी पढ़ें:- लंदन में 27 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

Comments
English summary
london Grenfell Tower block fire: Live updates 'I saw a woman throw her baby from the window'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X