क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केनेथ जस्टर को क्यों बनाया जाएगा भारत में अमेरिका का राजदूत?

ह्वाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी केनेथ जस्टर को भारत का अगला राजदूत बनाने की वाशिंगटन की तैयारी है। बस नाम की घोषणा होनी बाकी है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाशिंगटन। भारत में अमेरिका का राजदूत कौन होगा, वह नाम तय हो गया है। ह्वाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी केनेथ जस्टर को भारत का अगला राजदूत बनाने की तैयारी अमेरिका कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे के बाद भारतीय राजदूत के तौर पर केनेथ जस्टर के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है।

<strong>Read Also: अमेरिका ने कहा अफगानिस्‍तान का सच्‍चा और भरोसेमंद दोस्‍त सिर्फ भारत</strong>Read Also: अमेरिका ने कहा अफगानिस्‍तान का सच्‍चा और भरोसेमंद दोस्‍त सिर्फ भारत

ह्वाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा, केनेथ सबसे योग्य

ह्वाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा, केनेथ सबसे योग्य

वाशिंगटन पोस्ट में केनेथ जस्टर के अगले भारतीय राजदूत बनने की रिपोर्ट छपी। इस बारे में ह्वाइट हाउस की डिप्यूटी प्रवक्ता लिंडसे ई वाल्टर्स ने कहा है कि केनेथ जस्टर को भारत का राजदूत बनाए जाने की तरफ कदम इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि वह इस पद के लिए सबसे योग्य शख्स हैं। वाल्टर्स ने यह भी जोड़ा कि ह्वाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ अन्य सभी से केनेथ जस्टर के बेहद मजबूत और पॉजिटिव रिलेशनशिप हैं।

भारत से सहमति लेने की प्रकिया बाकी

भारत से सहमति लेने की प्रकिया बाकी

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, भारत ने केनेथ जस्टर की राजदूत पद पर नियुक्ति का समर्थन किया है। इस बारे में नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों का कहना है कि अभी केनेथ जस्टर को राजदूत बनाने का मसला शुरुआती दौर में है। राजदूत के नाम की घोषणा से पहले मेजबान देश की सहमति लेने की कूटनीतिक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है।

भारतीय मामलों के जानकार हैं केनेथ

भारतीय मामलों के जानकार हैं केनेथ

जस्टर फिलहाल ह्वाइट हाउस में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों में राष्ट्रपति के डिप्यूटी असिस्टेंट हैं और वे नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डिप्यूटी डायेक्टर हैं। हार्वार्ड से कानून की शिक्षा पाए जस्टर भारतीय मामले के बड़े जानकार माने जाते हैं।

<strong>Read Also: फिर से मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में चीन अड़ंगा डालने को तैयार</strong>Read Also: फिर से मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने वाले प्रस्‍ताव में चीन अड़ंगा डालने को तैयार

Comments
English summary
Kenneth Juster to be US Ambassador to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X