क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्‍या करने वाला एडम पुरिंटन दोषी करार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। कानसास में 20 फरवरी को एक बार में अमेरिकी नागरिक ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। अब इस अमेरिकी नागरिक पर हेट क्राइम के तहत आरोप तय किए गए हैं और उसे दोषी माना गया है।अमेरिकी न्‍याय विभाग की ओर से कहा गया है कि कंसास के रहने वाले इस व्‍यक्ति को हेट क्राइम और हथियारों को रखने का दोषी माना गया है।

कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्‍या करने वाला एडम पुरिंटन दोषी करार

मौत की सजा पर फैसला बाकी

अमेरिकी न्‍याय विभाग की ओर से ऐलान किया गया है कि कंसास के एडम पुरिंटन पर एक बड़ी ज्‍यूरी की ओर से दोषी माना गया है। शुक्रवार को उसके खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। 22 फरवरी को पुरिंटन ने कंसास के एक बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला और उनके दोस्‍त आलोक मदासानी पर गोली चलाई थी। इस घटना में कुचीभोतला की मौत हो गई तो उनके दोस्‍त घायल हो गए थे। घटना के दौरान पुरिंटन ने कुचीभोतला और उनके दोस्‍त पर नस्‍लभेदी टिप्‍पणियां भी कीं और कहा कि वह उनके देश से बाहर निकल जाएं। जो आरोप पुरिंटन पर तय हुए हैं उनके तहत कहा गया है कि पुरिंटन ने कुचीभोतला और मदासानी पर उनके रंग, जाति और उनकी राष्‍ट्रीयता की वजह से ही गोली चलाई थी। न्‍याय विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है और कहा गया है कि इस बात पर बाद में फैसला लिया जाएगा कि क्‍या पुरिंटन मौत की सजा का सामना करेंगे या नहीं?

कौन है एडम पुरिंटन

22 फरवरी को पुरिंटन कंसास के ओलाथे के एक बार में आए और अचानक ही नस्‍लभेदी टिप्‍पणियां करते हुए लोगों पर गोलियां चलाने लगें। पुरिंटन गोली मारते समय चिल्‍ला रहे थे, 'तुम आतंकवादी हो और यहां से निकल जाओ।' पुरिंटन का कहना था कि उसने जिन लोगों पर हमला किया है, उन्‍हें मीडिल ईस्‍ट का समझा था। पुलिस ने उस पर फर्स्‍ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया और उस पर 100,000 डॉलर का बॉन्‍ड भी रखा। पुरिंटन के लिंक्‍डइन पर बने प्रोफाइल से पता लगा कि उसका कानसास में एक बिजनेस है और वह इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी से जुड़ा बिजनेस भी चलाता है। एक और वेबसाइट जनरेशन की ओर से कहा गया है कि उसकी कंपनी में कराीब 50 लोग काम करते हैं। ये सभी लोग पूरे दिन काम करते हैं और लोगों को आईट मॉनिटरिंग, मेनटेनेंस से जुड़ी सर्विसेज देते हैं। इसके अलावा एक हेल्‍प डेस्‍क भी है जो लोगों की समस्‍याओं का समाधान करती है। पुरिंटन नेवी से रिटायर हैं और उनके पड़ोसियों को सिर्फ इतना मालूम है कि वह एक मिलिट्री वेटरन हैं। पड़ोसियों के मुताबिक वहपीटीएसडी यानी पोस्‍ट ट्रॉमैटिक स्‍ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़‍ित हैं। उसके पड़ोसियों का तो यहां तक मानना है कि उसे एक गंभीर बीमारी भी है जिसका पता कुछ ही दिन पहले चला है।

Comments
English summary
The Justice Department has said that the Kansas man charged with the killing of Indian origin engineer Srinivas Kuchibhotla has been indicted on federal hate crime and firearms charges.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X