क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप प्रशासन में इवांका ट्रंप की एंट्री, दामाद के बाद अब बेटी देगी डोनाल्‍ड ट्रंप को सलाह

दामाद जेरार्ड कश्‍नर के बाद अब ट्रंप प्रशासन में हो रही है बेटी इवांका ट्रंप की एंट्री। अपने पिता और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन में शामिल होंगी इवांका लेकिन नहीं लेंगे सैलरी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप जो अक्‍सर सुर्खियों में रहती हैं, अब एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार वह अपने पिता के प्रशासन में शामिल होने की वजह से खबरों में हैं। इंवाका ट्रंप अपने पिता डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन में आधिकारिक तौर पर शामिल हो रही हैं और वह एक अनपेड इंप्‍लॉई के तौर पर इस प्रशासन का हिस्‍सा बनेंगी यानी उन्‍हें सैलरी नहीं दी जाएगी।

 ट्रंप प्रशासन में इवांका ट्रंप की एंट्री, दामाद के बाद अब बेटी देगी डोनाल्‍ड ट्रंप को सलाह

काम के लिए नहीं लेंगी सैलरी

बुधवार को इवांका ट्रंप ने इस बात का ऐलान किया है कि वह अपने पिता के प्रशासन में बिना सैलरी लिए हुए काम करेंगी। इवांका अप्रत्‍यक्ष तौर पर अपने पिता को उनकी नीतियों पर सलाह मशविरा देती रहती हैं। प्रशासन में उनकी दखलंदाजी की वजह से कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे। इवांका ने खुद आगे आकर इन सवालों का सामना किया है। इवांका ने कहा, ' मुझे जानकारी मिली कि इस बात को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही हैं कि मैं अपनी व्‍यक्तिगत क्षमताओं के आधार पर राष्‍ट्रपति को सलाह दे रही हूं।' इवांका ने आग कहा कि वह वह एक भरोसे के साथ व्‍हाइट हाउस सलाहकार के साथ काम कर रही हैं और सलाह देने का काम प्रशासन में उनका एक अद्भुत प्रकृति का काम है। अमेरिका के लीडिंग न्‍यूजपेपर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने पहली बार इंवाका ट्रंप के बारे में जानकारी दी थी। व्‍हाइट हाउस के एक अधिकारी की ओर से कहा गया है कि वह राष्‍ट्रपति की असिस्‍टेंट के तौर पर काम करेंगी।

दामाद पहले ही टीम का हिस्‍सा

व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इवांका ट्रंप को अमेरिका की पहली बेटी होने की वजह से उनके बेमिसाल रोल के लिए चुना गया और वह राष्‍ट्रपति की मदद करेंगी।' ट्रंप ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि इवांका को वेस्‍ट विंग ऑफिस और सिक्‍योरिटी क्‍लीयरेंस दिया जाएगा। लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया था कि वह प्रशासन को आधिकारिक तौर पर ज्‍वॉइन करेंगी। हालांकि इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। इवांका के पति जेरार्ड कश्‍नर पहले से ही ट्रंप प्रशासन में हैं। कश्‍नर राष्‍ट्रपति ट्रंप के सीनियर एडवाइजर हैं और कई अहम मसलों पर उन्‍हें राय देते हैं। कश्‍नर चीफ ऑफ स्‍टाफ राइन प्रिबस और मुख्‍य रणनीतिकार स्‍टीव बैनन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा था कि ,जेरार्ड काफी अहम हैं और पूरे चुनावी अभियान के दौरोन एक विश्‍वसनीय सलाहकार रहें हैं। कश्‍नर को भी व्‍हाइट हाउस से सैलरी नहीं मिलती है।

Comments
English summary
Ivanka Trump daughter of Donald Trump is joining her father's administration and she will join this administration as an unpaid employee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X