क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS के सामने तुर्की बेबस, अमेरिका समेत कई देशों के माथे पर बल

Google Oneindia News

तुर्की। आईएसआईएस के बढ़ते कदम सिर्फ सीरिया, इराक ही नहीं, बल्कि विश्व के अन्य देशों के भी माथे पर भी बल डाल रहा है। तुर्की की ओर अपना जाल फैला रहा सुन्नियों का यह आतंकी समूह सीरिया के सीमावर्ती शहर कोबाने पर कभी भी कब्जा कर सकता है। वहीं सीरिया और तुर्की ने इस ओर से हाथ खड़े कर दिए हैं। सीरिया का पड़ोसी देश तुर्की ने चेतावनी दी है कि आतंकी कभी भी कोबाने पर भी कब्जा जमा सकते हैं।

isis

हालांकि इस चेतावनी के बाद संयुक्त राष्ट्र के दूत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कोबाने शहर को जिहादियों के हाथों में जाने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। लेकिन कोई भी इसमें सफल होता नहीं दिख रहा है। अमेरिकी हवाई हमले इस्लामिक स्टेट जिहादियों को कोबाने में प्रवेश करने से रोकने में नाकाम रहे हैं। वॉशिंगटन ने कहा है कि वह उन कुर्द नागरिकों के लिए चिंतित है जो अभी भी शहर के अंदर हैं और वहां जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ जिहादियों की नृशंस हिंसा से जूझ रहे हैं।

हवाई हमला जारी है

अमेरिका के साथ मिलकर सुरक्षा बल सीरिया- तुर्की सीमा पर स्थित कोबानी शहर के आसपास इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों पर जोरदार हवाई हमला कर रहे हैं। वॉशिंगटन और उसके अरब सहयोगियों ने आगे बढ़ रहे आईएस जिहादियों पर हमले तेज कर दिये हैं। जिससे आतंकियों को आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है। लेकिन यदि आईएसआईएस कोबानी पर कब्जा जमा लेते हैं तो सीरिया की तुर्की से लगती सीमा के एक बड़े हिस्से पर उनका नियंत्रण हो जाएगा।

महिलाए, बच्चे भी मैदान में

आईएस ने तीन सप्ताह पहले कोबाने क्षेत्र पर हमला शुरू किया था जिसके चलते बड़ी संख्या में कुर्द सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा और करीब दो लाख लोग समीपवर्ती तुर्की की ओर चले गए। इन दो लाख लोगों में ज्यादातर कुर्द शरणार्थी हैं। बहरहाल, शहर में मौजूद एक कुर्द पत्रकार ने एएफपी को बताया कि हजारों नागरिकों ने अपने घर छोड़ने से इंकार कर दिया है। वहीं महिलाओं और बच्चों समेत कई नागरिकों को बंदूक लेकर आईएस के खिलाफ लड़ाई के मैदान में उतरते भी देखा जा रहा है।

जमीनी अभियान जरूरी

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयिप एरदोगन ने कल चेतावनी दी कि शहर पर जिहादी कभी भी कब्जा कर सकते हैं और उग्रवादियों को परास्त करने के लिए एक जमीनी अभियान जरूरी है। तुर्की की चेतावनी के बाद सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफन दे मिस्तूरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कोबाने शहर को जिहादियों के हाथों मे जाने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।

Comments
English summary
Kurds across Turkey have vented their anger at the government's lack of military support for the defenders of the Syrian border town of Kobane being attacked by ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X