क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल का समलैंगिक बन सकता है आयरलैंड का पीएम

भारतीय मूल के लीयो वरादकर आयरलैंड में मंत्री हैं और वह पीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
लीयो वरदाकर
PA
लीयो वरदाकर

आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री लीयो वरादकर ने 2015 में स्वीकार किया था कि वह गे हैं.

लीयो की जड़ें भारत से हैं. वह मुंबई में जन्मे एक डॉक्टर के बेटा हैं. लीयो प्रधानमंत्री की रेस में चल रहे हैं और वह एंडा केनी की जगह ले सकते हैं.

लीयो समलैंगिक विवाह का समर्थन करते हैं. उन्होंने अपने गे होने की बात को कबूल करते हुए कहा था, ''यह कोई गोपनीय नहीं है.'' लीयो ने अपने 36वें जन्मदिन पर मंत्री बनने के बाद गे होने की बात कबूली थी.

मोदी आयरलैंड और अमरीका के दौरे पर रवाना

बैंक के ग़ैर ज़िम्मेदाराना बर्ताव पर आयरलैंड में गुस्सा

आयरलैंड
BBC
आयरलैंड

यदि लीयो आयरलैंड के पीएम चुने जाते हैं तो भारतीय मूल के किसी देश के प्रधानमंत्री बनने वालों की फेहरिस्त में वह शामिल हो जाएंगे.

38 साल के वरादकर अपने पिता अशोक वरादकर के सबसे छोटे बेटे हैं. 1960 के दशक में इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करने के दौरान उनकी मीरिअम नाम की नर्स से मुलाकात हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली थी.

वरादकर राजनीति में आने से पहले एक डॉक्टर थे. 2007 में वह सांसद चुने गए. जब उन्होंने गे होने की बात कबूली तो उनके पिता को बड़ी हैरानी हुई थी. वरदाकर के अलावा आयरलैंड के हाउसिंग मंत्री सिमोन कोवनी भी प्रधानमंत्री की रेस में हैं. इस पर दो जून को फ़ैसला होना है.

सिमोन कोवनी
PA
सिमोन कोवनी

6 साल प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद केनी ने इस हफ़्ते फाइन जेअल (लिबरल-कन्जर्वेटिव पार्टी ऐंड क्रिस्चन डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल पार्टी इन आयरलैंड) के नेता से इस्तीफा दे दिया था. संसद जब तक नए नेता का चुनाव नहीं कर लेती है तब तक केनी पीएम की ज़िम्मेदारी संभालते रहेंगे.

केनी के इस्तीफे के बाद वरादकर ने कहा था कि पार्टी में उन्हें पर्याप्त समर्थन है. वरादकर ने कहा था कि उनके समर्थन में कई मंत्री हैं.

एंडा केनी
EPA
एंडा केनी

हालांकि वरादकर के प्रतिद्वंद्वी कोवनी का कहना है कि लीयो के समर्थन में लोग हैं लेकिन अभी काफी समय बाक़ी है. उन्होंने कहा, ''हम देखते हैं कि आने वाले दो हफ़्तों में क्या होता है.''

आयरलैंड की उपप्रधानमंत्री ने वरादकर का समर्थन किया है. वरादकर ने अपना कैंपेन भी शुरू कर दिया है. अभी उनके समर्थन में पार्टी के 45 संसदीय सदस्य हैं. वरादकर ने अपने समर्थकों से अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था वह सभी सदस्यों को एकजुट देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह पीएम चुने जाते हैं तो लोगों के लिए काम करेंगे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Indian origin gay can become, Ireland's PM
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X