क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6 वर्ष, पीएम मोदी का दूसरा जापान दौरा और यह डील हुई सील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे जापान दौरे पर छह वर्ष बाद परमाणु ऊर्जा के सपना हुआ सच। जापान के साथ डील हुई सील।

Google Oneindia News

टोक्‍यो। छह वर्षों के बाद आखिरकार भारत और जापान के बीच एतिहासिक परमाणु ऊर्जा समझौता हो गया। दोनों देशों के बीच छह वर्षों से इस समझौते को लेकर सौदेबाजी जारी थी। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे, तीन दिवसीय जापान दौरे पर हुआ है। यह समझौता एशियाई क्षेत्र में बढ़ते चीन के प्रभुत्‍व के बीच में काफी अहम माना जा रहा है।

japan-india-nuclear-deal

पढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषा पढ़ें-मोदी गए जापान तो चीन ने इस्तेमाल की धमकी की भाषा

समझौते के बाद क्‍या फायदा

भारत और जापान के बीच हुए इस समझौते के बाद जापान भारत को परमाणु रिएक्‍टर्स सप्‍लाई, फ्यूल और टेक्‍नोलॉजी सप्‍लाई कर सकेगा। पीएम मोदी ने डील के बाद जापानी पीएम शिंजो एबे का शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस डील के बाद अब क्‍लीन एनर्जी मिशन को पूरा करने में सफलता मिल सकेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने बताया था कि दोनों देशों के बीच यह समझौता पिछले वर्ष दिसंबर में एक विस्‍तृत करार की ओर बढ़ चुका था।

भारत के लिए यह समझौता इसलिए और भी अहम है क्‍योंकि भारत अमेरिका स्थित वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक के साथ भी बातचीत कर रहा है। इसका स्‍वामित्‍व जापान की कंपनी तोशिबा के पास है। वेस्टिंगहाउस दक्षिण भारत में छह न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर्स का निर्माण करेगी।

पढ़ें-ट्विटर का टेक्निकल लोचा, कहीं नहीं गए पीएम मोदी के फॉलोअर्सपढ़ें-ट्विटर का टेक्निकल लोचा, कहीं नहीं गए पीएम मोदी के फॉलोअर्स

छह गुना तक बढ़ेगी परमाणु क्षमता

दक्षिण में छह रिएक्‍टर्स की स्‍थापना का मकसद वर्ष 2032 तक परमाणु क्षमता को छह गुना तक बढ़ाना है। भारत ने जापान के साथ यह न्‍य‍ूक्लियर डील तब हासिल करने में सफलता पाई है जब जापान कुछ बातों को लेकर आशंकित था।

जापान भारत के साथ इस डील को साइन करने से इसलिए हिचक रहा था क्‍योंकि भारत अभी तक नॉन-प्रॉलिफिरेशन ट्रीटी यानी एनपीटी का सदस्‍य नहीं है।

पढ़ें-पहले 100 दिनों के अंदर राष्‍ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंगपढ़ें-पहले 100 दिनों के अंदर राष्‍ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की मीटिंग

जापान ने रखी थी एक शर्त

जापान दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसने परमाणु हमले का दर्द झेला है। ऐसे में जापान भारत से यह भरोसा चाहता था कि वह आने वाले समय में कोई भी परमाणु परीक्षण नहीं करेगा।

जापान ने एक शर्त रखी थी कि अगर भारत जापान के साथ किए हुए वादे को तोड़ता है तो फिर जापान सभी तरह के परमाणु संबंधों को भारत से खत्‍म कर लेगा। जापान के न्‍यूजपेपर योमियूरी ने इस बात की जानकारी दी।

पढ़ें-जापान में पीएम मोदी ने व्यापार सभा को किया संबोधितपढ़ें-जापान में पीएम मोदी ने व्यापार सभा को किया संबोधित

भारत ने किया इंकार

जापान शुरुआत में इस शर्त को समझौते का हिस्‍सा बनाना चाहता था लेकिन भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया। भारत ने वर्ष 1998 में हुए परमाणु परीक्षण के बाद से परीक्षणों को बैन किया हुआ है।

भारत की चिंताएं परमाणु संपन्‍न पड़ोसी चीन और पाकिस्‍तान से जुड़ी हुई हैं। भारत ने एनपीटी को भेदभाव करने वाला बताया है और इस वजह से ही उसने इसे साइन करने से मना कर दिया था।

Comments
English summary
After 6 years Nuclear energy pact becomes a reality between India and Japan and it happened when Prime Minister Narendra Modi is on his 2nd Japan visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X